क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 World Cup से पहले पाकिस्तानी गेंदबाज ने टीम इंडिया को चेताया, कहा- MCG मेरा होम ग्राउंड है

टी20 विश्वकप 2022 का 16 अक्टूबर से आगाज होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया में 13 नवंबर तक चलने वाले खेलों को इस महाकुंभ का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 सितंबर: टी20 विश्वकप 2022 का 16 अक्टूबर से आगाज होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया में 13 नवंबर तक चलने वाले खेलों को इस महाकुंभ का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। वहीं 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे। भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा। यह भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल तीसरा मैच होगा। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप 2022 में आमने-सामने थीं। ग्रुप मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी वहीं सुपर-4 में पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

Recommended Video

IND vs PAK: Pakistani खिलाड़ी ने Team India को दे डाली ये कैसी चेतावनी | वनइंडिया हिंदी *Cricket

ये भी पढ़ें: 'सर 300 रुपये दे दो गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाना है', क्रिकेटर ने दिखाई दिलदारी और भेज दिए 500ये भी पढ़ें: 'सर 300 रुपये दे दो गर्लफ्रेंड को घुमाने ले जाना है', क्रिकेटर ने दिखाई दिलदारी और भेज दिए 500

पिछले विश्वकप में भारत को हराया था

पिछले विश्वकप में भारत को हराया था

टी20 विश्वकप 2021 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। विराट की कप्तानी वाली टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। ऐसे में इस बार रोहित शर्मा की नजर कुछ बेहतर प्रदर्शन करने पर होगी। पिछले साल भी भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी की थी। विश्वकप में मेलबर्न ग्राउंड पर मुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टीम इंडिया को चेताया है। उन्होंने खुलासा किया कि वह अपने 'घरेलू मैदान' पर भारतीय टीम के लिए खास प्लान करेंगे।

भारत-पाक मैच हाई प्रेशर गेम

भारत-पाक मैच हाई प्रेशर गेम

इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 मैच में जीत के बाद हारिस ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा एक हाई प्रेशर गेम होता है। प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो यह हमेशा हाई प्रेशर वाला खेल होता है। पिछले साल विश्वकप में मैं काफी दबाव महसूस कर रहा था। लेकिन एशिया कप में पिछले दो मैचों में मैंने इसे ज्यादा महसूस नहीं किया क्योंकि मुझे पता था कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।"

मेलबर्न मेरा घरेलू मैदान है

मेलबर्न मेरा घरेलू मैदान है

उन्होंने कहा, "अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं, तो वे मुझे आसानी से नहीं खेल पाएंगे। टी20 विश्वकप मैच के लिए मैं बहुत खुश हूं ,क्योंकि यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर है। यह मेरा घरेलू मैदान है, क्योंकि मैं मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलता हूं और मुझे इस बात का अंदाजा है कि वहां की परिस्थितियां कैसी होती हैं। मैंने पहले से ही योजना बनाना शुरू कर दिया है कि मैं भारत के खिलाफ कैसे गेंदबाजी करूंगा।"

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

हैरिस इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सात मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को पांचवें T20 के बाद हारिस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले (पांच मैचों में 8 विकेट) गेंदबाज हैं। इंग्लैंड की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में अब तक 5 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से पाकिस्तान ने 3 जबकि इंग्लैंड ने 2 में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से तो तीसरा 63 रन से जीता था। वहीं पाकिस्तान ने दूसरा टी20 10 विकेट से, चौथा 3 रन से और पांचवा 6 रन से जीता है।

Comments
English summary
Before T20 World Cup Pakistani bowler Haris Rauf warned Team India saying MCG is my home ground
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X