
BCCI ने नई क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया, 3 पूर्व भारतीय खिलाड़ी शामिल
BCCI Cricket Advisory Committee: बीसीसीआई में चयन समिति का इंटरव्यू कराने के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति की भूमिका अहम रहती है। सलाहकार समिति के परामर्श पर ही बीसीसीआई सलेक्टर्स का चयन करती है। बोर्ड ने नई चयन समिति से पहले क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन करने का निर्णय लिया और इस प्रक्रिया को पूरा भी कर लिया गया। तीन पूर्व क्रिकेटरों को इस समिति में शामिल किया गया है।
Virat Kohli बांग्लादेश में खेलने के लिए रवाना, चतेश्वर पुजारा भी साथ गए
नई चयन समिति का होगा गठन
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली बीसीसीआई चयन समिति के बाद अब नई समिति बनाई जानी है। क्रिकेट सलाहकार समिति इंटरव्यू लेने के बाद बीसीसीआई को सलाह देगी। नए सलेक्टर्स के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मांगे थे। इसकी अवधि पूरी हो गई है। देखना होगा कि किन लोगों ने चयन समिति में आने के लिए आवेदन किये हैं। खबरें तो यहां तक आई थी कि चेतन शर्मा ने एक बार फिर से आवेदन किया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि कहीं नहीं हुई है।
🚨NEWS: BCCI announces appointment of CAC members.
More Details 👇https://t.co/SqOWXMqTsj
— BCCI (@BCCI) December 1, 2022
चयन समिति के बाद रिव्यू मीटिंग
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्रदर्शन और आने वाले कार्यक्रमों के लिए रिव्यू मीटिंग करने का निर्णय लिया था लेकिन इसे अब आगे आयोजित कराने का फैसला लिया है। बोर्ड ने कहा है कि चयन समिति और क्रिकेट सलाहकार समिति से वनडे वर्ल्ड कप को लेकर इनपुट मिलेंगे। ऐसे में रिव्यू मीटिंग बाद में की जाएगी। शायद यह बांग्लादेश दौरे के बाद हो सकती है।