
Virat Kohli बांग्लादेश में खेलने के लिए रवाना, चतेश्वर पुजारा भी साथ गए
Virat Kohli departs for Bangladesh: बांग्लादेश दौरे के साथ भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। टीम इंडिया वहां वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों खेलेगी। हाल ही में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी लेकिन कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर थे। अब एक बार फिर से चीजों में बदलाव होने जा रहा है। एक महीने लम्बे चलने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी रवाना हो गए हैं। इनमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है। (Photo: Virat Kohli Instagram Story)
Washington Sundar सुपरस्टार बन सकते हैं मगर टीम में जगह मिलनी चाहिए, पूर्व खिलाड़ी का बड़ा दावा

विराट कोहली ने दी जानकारी
Recommended Video
विराट कोहली ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट करते हुए बांग्लादेश रवाना होने की जानकारी दी। इसमें उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद कोहली एक बार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। पुजारा भी रेड बॉल क्रिकेट में अपने बल्ले से कुछ शानदार पारियां खेलने के लिए तैयार हैं। पुजारा भारत ए की टीम में भी हैं, जो पहले से ही बांग्लादेश में अनाधिकारिक टेस्ट खेल रही है। पुजारा दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में खेलेंगे।
वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत होगी सीरीज
बांग्लादेश में एकदिवसीय सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेली जाएगी। न्यूजीलैंड में सीरीज हारने के बाद भी भारतीय टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है। मेजबान देश होने के कारण भारत को एंट्री मिली है। अन्य टीमें अंक तालिका के हिसाब से आगे जाएंगी।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन।
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), एक्सर पटेल, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमेश यादव।