क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs WI: 4 खिलाड़ी जिनके सेलेक्शन ने किया सबसे ज्यादा हैरान, नहीं थी किसी को भी चयन की उम्मीद

Google Oneindia News
IND vs WI
Photo Credit: ICC/Twitter

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 6 फरवरी से खेली जाने वाली सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज के लिये चयनकर्ताओं ने बुधवार की देर रात को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय चयन समिति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को 3-0 से मिली हार के बाद सेलेक्शन में कई बड़े फैसले लिये और ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद थी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली इस सीमित ओवर्स प्रारूप की सीरीज का आगाज वनडे सीरीज के साथ होगा जिसकी मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में की जायेगी, जिसके बाद टी20 सीरीज का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। इस सीरीज के लिये जहां रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी कर रहे हैं तो वहीं पर जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है।

और पढ़ें: Legends League Cricket: केविन पीटरसन ने उड़ाई एशिया लॉयन्स की धज्जियां, रोमांचक हुआ फाइनल का गणित

इतना ही नहीं केएल राहुल सीरीज के पहले मैच के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे तो वहीं पर अक्षर पटेल भी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं। रविंद्र जडेजा को लेकर बीसीसीआई ने साफ किया कि फिलहाल वह अपनी रिकवरी के आखिरी फेज में है जिसकी वजह से वह इस सीरीज के लिये उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। साउथ अफ्रीका दौरे पर फ्लॉप रहे रविचंद्रन अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाया गया है तो वहीं पर ऋतुराज गायकवाड़ को बरकार रखा गया है, हालांकि चयनकर्ताओं ने इस दौरान टीम में 4 ऐसे खिलाड़ियों को भी चुना है जिनके सेलेक्शन की किसी को भी उम्मीद नहीं थी।

और पढ़ें: आतंकी हमलों से घबरा रही है ऑस्ट्रलियाई टीम, पाकिस्तान का दौरा करने से लग रहा डर

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)

इस फेहरिस्त में जो सबसे पहला नाम है वो है मध्यक्रम बल्लेबाज और ऑफ स्पिन ऑलराउंर दीपक हुड्डा का, जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार भारत के लिये डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिये खेलने वाले दीपक हुड्डा ने 2014 में बड़ौदा के लिये अपना डेब्यू करते हुए शतक लगाया था और अपनी टीम के लिये अक्सर फिनिशर की भूमिका निभाते नजर आते हैं। घरेलू क्रिकेट में वो आखिरी बार कर्नाटक के खिलाफ 19 दिसंबर को खेलने उतरे थे जहां पर उन्होंने 109 रन की पारी खेली थी, हालांकि पिछली 10 पारियों की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 3 बार ही 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं दीपक हु्ड्डा ने पिछले कुछ समय में ऐसा कोई बड़ा अद्भुत प्रदर्शन नहीं किया है जिससे वो चयनकर्ताओं के रडार पर नजर आयें लेकिन टीम में उनके सेलेक्शन ने सभी को चौंका दिया है। अगर दीपक हुड्डा को डेब्यू करने का मौका मिलता है और वो इस मौके का फायदा उठा पाते हैं तो मध्यक्रम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर रहे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जायेंगे।

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

इस फेहरिस्त में दूसरा नाम रवि बिश्नोई का है, जो कि आईपीएल में पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स के लिये बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचा रहे थे तो वहीं पर आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजाएंटस की ओर से अपना कमाल दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। रवि बिश्नोई ने अंडर-19 विश्वकप 2020 के दौरान अपना नाम बनाया था जब उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये थे, जिसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला और पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 23 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किये। रवि बिश्नोई काफी प्रतिभाशाली स्पिनर हैं, ऐसे में उनका भारतीय टीम के लिये खेलना तय था लेकिन उन्हें यह मौका इतनी जल्दी मिलेगा, इस बारे में शायद ही किसी ने सोचा था।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के पूरी तरह से बेअसर साबित होने के बाद लगातार यही चर्चा की जा रही थी कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (कुलचा) की जोड़ी को अलग क्यों किया गया। ऐसे में कई दिग्गजों ने कुलदीप यादव को टीम में वापस मौका देने पर भी बात की लेकिन इस दौरान सबका एक मत था कि कुलदीप यादव को वापसी करने के लिये घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना होगा, जिसके बाद ही उन्हें वापसी का मौका मिल सकता है। हालांकि चयनकर्ताओं ने सभी को चौंकाते हुए उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ही वापसी का मौका दे दिया है। कुलदीप की वापसी में सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात जो रही है वो है उनका पिछले कुछ समय में ज्यादा क्रिकेट न खेलना, इस चाइनामैन स्पिनर ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में देश के लिये खेला था, जिसके बाद आईपीएल में भी उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला और वो लंबे समय से लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।

वाशिंगटन सुंदर (washington Sundar)

वाशिंगटन सुंदर (washington Sundar)

रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट के रूप में देखे जाने वाले ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस आने के बाद चोटिल हो गये थे, जिसके बाद जब वो इंग्लैंड दौरे पर पहुंचे तो चोट की वजह से एक बार फिर से उन्हें वापस लौटना पड़ा। इस के चलते वो आईपीएल 2022 के दूसरे लेग का हिस्सा नहीं बन सके तो वहीं पर लंबे समय बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ वापसी की। वाशिंगटन सुंदर ने वापसी करने के साथ ही अपनी लय को हासिल जरूर कर लिया लेकिन किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी जल्दी टीम में वापसी का मौका मिल जायेगा। सुंदर को लेकर यही अटकलें लगाई जा रही थी कि वो जुलाई में इंग्लैंड दौरे के लिये टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन अश्विन के फ्लॉप शो ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ ही वापसी का मौका दे दिया।

Comments
English summary
4 surprising inclusions in team india for India vs West indies series Deepak Hooda Ravi Bishnoi Kuldeep Yadav washington Sundar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X