क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकी हमलों से घबरा रही है ऑस्ट्रलियाई टीम, पाकिस्तान का दौरा करने से लग रहा डर

Google Oneindia News
AUS vs PAK

नई दिल्ली। क्रिकेट के इतिहास में करीब 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान की मेजबानी में अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने की तैयारी कर रही है, जिसको लेकर दोनों ही देश के फैन्स काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरे पर हर प्रारूप का मैच खेला जाना है, जिसमें 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी20 मैच खेला जायेगा। सीरीज का आगाज 3 मार्च से होना है, हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज से पहले दौरे पर कुछ खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान का दौरा करने में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में लाहौर में कई खतरनाक हमले देखने को मिले हैं, जहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी सीरीज का बड़ा हिस्सा खेलना है। पाकिस्तान में हुए इन आतंकी हमलों ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को असहज कर दिया है। ऐसे में अगर सुरक्षा कारणों के चलते सीरीज को रोकना या रद्द करना पड़ा तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिये अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी कराने की कोशिश में काफी बड़ा झटका लगेगा।

और पढ़ें: विराट कोहली के सपोर्ट में उतरे रवि शास्त्री, विश्वकप में जीत को लेकर BCCI पर साधा निशाना

इससे पहले भी पाकिस्तान के दौरे पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने मैच शुरू होने से पहले दौरा रद्द करने का फैसला किया था और इंग्लैंड ने सीरीज खेलने जाने के लिये दौरा करने से इंकार कर दिया था। गौरतलब है कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 2009 में खेली जाने वाली सीरीज के दौरान श्रीलंकाई टीम के बस पर आतंकी हमला हुआ था जिसके बाद लंबे समय तक यहां पर किसी भी प्रकार का खेल नहीं आयोजित हो सका।

द एज और द हेराल्ड से बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के करीबी सूत्र ने कहा,'हम सभी इस दौरे को लेकर डरा हुआ महसूस कर रहे हैं।' एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में लाहौर के भीड़ भाड़ वाले बाजार में काफी जबरदस्त धमाका हुआ था जिसमें 3 लोगों की मौत और कम से कम 28 लोग चोटिल हो गये थे। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिये सबसे टॉप प्रॉयॉरिटी रहेगी।

और पढ़ें: 'कोहली को टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिये किया गया मजबूर', शोएब अख्तर ने फिर किया बड़ा दावा

सीए की ओर से जारी किये गये इस बयान में कहा गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सीरीज की तैयारियों को लेकर लगातार एक दूसरे से संपर्क में बने हुए हैं। सीए और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों की ओर से दिसंबर में एक दौरा किया गया था जिसमें हमने दौरे पर खिलाड़ियों की सुरक्षा, रहने की व्यवस्था और बायोबबल को लेकर हो रही तैयारियों पर बात की और करीब से देखा। हम अभी भी लगातार संपर्क में बने हुए हैं और चर्चा कर रहे हैं।

इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार (25 जनवरी) ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिये अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की एक ताकतवार टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाने की तैयारी कर रही है।

Comments
English summary
Pakistan vs Australia Reports claims Amid Terrorist Attacks Australian cricketers concerned about Pakistan tour
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X