क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 ट्रॉयल्स के दौरान मैच रेफरी को ही पीटा, अब रेसलर पर लगा लाइफ टाइम बैन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बर्मिंघम में 28 जुलाई से खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिये भारतीय रेसलिंग फेडरेशन ने मंगलवार को दिल्ली में ट्रॉयल्स का आयोजन किया जिसमें एक ऐसी घटना हुई जिसने खेल जगत को हैरान कर दिया। भारतीय रेसलर सतेंदर मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रॉयल्स के दौरान 125 किग्रा भारवर्ग की कैटेगरी में हार का सामना किया जिसके चलते वो अपना आपा खो बैठे और मैच रेफरी जगबीर सिंह की पिटाई कर दी। इस घटना के सामने आने के बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पहलवान सतेंदर मलिक पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया है।

Commonwealth games
Photo Credit: facebook

सतेंदर मलिक मैच के शुरुआत में 3-0 से आगे चल रहे थे और इसे खत्म होने में बस 18 सेकेंडस का ही समय बाकी रह गया था, तभी उनके विपक्षी पहलवान मोहित ने सतेंदर मलिक को टेक डाउन कर दिया और एकस्ट्रा अंक लेने के लिये मैट से बाहर कर दिया। हालांकि रेफरी वीरेंदर मलिक ने मोहित को टेक डाउन के दो अंक नहीं दिये और बाहर धकेलने का सिर्फ एक अंक दिया। इसके चलते मोहित ने निर्णय को चैलेंज किया।

और पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिये हुआ रेसलिंग टीम का ऐलान, रवि दहिया-बजरंग पुनिया समेत इन रेसलर्स को मिली जगह

निर्णय को चैलेंज किये जाने के बाद मैच रेफरी सत्यदेव मलिक ने किसी भी प्रकार की तरफदारी से बचने के लिये खुद को अलग कर दिया, क्योंकि वो मोखड़ा गांव से आते हैं जहां पर सतेंदर मलिक का घर है। इसके चलते सीनियर रेफरी जगबीर सिंह को निर्णय देने के लिये कहा गया है जिन्होंने टीवी रिप्ले की मदद लेने के बाद फैसला मोहित के पक्ष में सुनाया और उन्हें एक अंक के बजाय 3 अंक दिये।

यह स्कोर अंत तक 3-3 से बराबर रहा और आखिरी प्वाइंट मोहित ने हासिल किया था तो इस नियम के चलते उन्हें मैच का विजेता घोषित कर दिया गया। इस डिसीजन के चलते सतेंदर मलिक अपना आपा खो बैठे और सीधे मैट ए की तरफ बढ़ गये जहां पर रवि दहिया और अमन 57 किग्रा भारवर्ग के लिये भिड़ रहे थे। सतेंदर ने वहांं पहुंचकर रेफरी जगबीर सिंह का कॉलर पकड़ा और उन्हें पीटने लगे। सतेंदर ने पहले जगबीर सिंह को गालियां दी और फिर उन्हें थप्पड़ मारा जिसकी वजह से वो गिर गये।

और पढ़ें: RCB ने शुरू किया हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड, इन दो विदेशी खिलाड़ियों को दी जगह

इस घटना के चलते 57 किग्रा भारवर्ग के फाइनल को बीच में ही रोकना पड़ा और आईजी स्टेडियम में मौजूद अधिकारी, फैन्स और साथी प्रतियोगी हैरान रह गये। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने सतेंदर को हॉल से बाहर निकालकर मैच दोबारा शुरु करवाया। हैरानी की बात यह रही कि यह सब कुछ WFI के अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह की मौजूदगी में हुआ जो वहां पर बैठकर ट्रॉयल्स देख रहे थे।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि सतेंदर मलिक पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया गया है। यह निर्णय रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेजिडेंट की ओर से लिया गया है। उल्लेखनीय है कि मैच रेफरी से भी इस बारे में सवाल किया गया कि जब मैच के दौरान टेक डाउन साफ तरीके से लिया गया था तो मोहित को तभी अंक क्यों नहीं दिये गये और परिस्थिति को हाथ से बाहर कैसे जाने दिया गया।

Comments
English summary
Commonwealth Games 2022 Wrestler Satender Malik gets lifetime ban who thrashed referee Jagbir Singh during CWG trials
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X