
सिंगापुर ओपन 2022 के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, क्वार्टर में चीन की खिलाड़ी को हराया
नई दिल्ली, जुलाई 15। भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन की हान यू के खिलाफ 2-1 से मुकाबले को जीत लिया। हालांकि यह जीत उन्हें इतना आसानी से नहीं मिली। पीवी सिंधु और हान यू के बीच पहले सेट में ही कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहला सेट चाइनीज खिलाड़ी ने 21-17 से अपने नाम कर लिया था, लेकिन अगले 2 सेट में पीवी सिंधु ने जबरदस्त वापसी की और अगले दोनों सेट को 21-11 और 21-19 से अपने नाम कर लिया।

दूसरे और तीसरे गेम में पीवी सिंधु रहीं हावी
दूसरे गेम में पीवी सिंधु की शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने अपनी विपक्षी खिलाड़ी को गेम में वापसी करने का कोई मौका ही नहीं दिया। आपको बता दें कि सिंधु और हान के बीच पहले गेम में एक वक्त तो स्कोर दो बार बराबरी पर था। एक समय स्कोर 14-14 से और और 16-16 से बराबर था, लेकिन हान यि ने इसके बाद शानदार खेल दिखाते हुए गेम 21-17 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधु ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखी। 11-9 के बाद अंत में उन्होंने यह गेम 21-11 से जीतकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।
तीसरे सेट में पिछड़ रही थीं पीवी सिंधु
पीवी सिंधु ने तीसरे सेट में शुरुआत से तो बढ़त बनाए रखी, लेकिन चाइनीज प्लेयर ने बाद में वापस की और स्कोर 7-5 पर पहुंच गया। तीसरे सेट में ब्रेक तक चाइनीज प्लेयर के पास 11-8 की बढ़त थी, लेकिन सेट खत्म होने तक सिंधु ने जबरदस्त वापसी की और आखिर में तीसरा सेट 11-14 के साथ खत्म हुआ और इसी के साथ 62 मिनट तक चला मुकाबला सिंधु ने अपने नाम किया।
जापान की खिलाड़ी से भिड़ेंगी सिंधु
सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद अब पीवी सिंधु का मुकाबला जापान की और दुनिया की 38वें नंबर की खिलाड़ी साइना कावाकामी से होगा। कावाकामी ने छठी वरीयता प्राप्त पोर्नपावी चोचुवोंग को क्वार्टरफाइनल में हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है। आपको बता दें कि मई में थाईलैंड ओपन के बाद पीवी सिंधु ने पहली बार किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइल में जगह बनाई है।