क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाय के लिए हर कोई देता है 100 की कमाई पर 25 पैसे, गौशाला को मिलते हैं 40 लाख

By Mohit
Google Oneindia News

झुंझुनूं: किसी भी कार्य को एक साथ मिलकर किसी तरह से पूरा किया जा सकता है इसका एक उदारहण देखने को मिलता है राजस्थान के झुंझुनू जिले में, जहां एक गौशाला को शहर के व्यापारी चलाते हैं। 78 साल पहले इस गौशाला पर आर्थिक संकट आ गया था। इस आर्थिक संकट से निकटने के लिए जिले के 156 व्यापारियों ने एक फैसला लिया था, जिसके बाद से गौशाला ठीक से चल रही है। अब इस गौशाला में करीब 1200 गायें पलती हैं।

118 साल पुरानी गौशाला में रहती हैं 1200 गाय

118 साल पुरानी गौशाला में रहती हैं 1200 गाय

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक 118 साल पुरानी गौशाला है, जिसमें 1200 गाय पलती हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब आठ दशक पहले इस गौशाल पर आर्शिक संकट छा गया था। गायों के चारे और पानी की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो रहा था।

1 नवंबर 1939 को लिया गया था फैसला

1 नवंबर 1939 को लिया गया था फैसला

उस वक्त गौशाला में करीब सवा सौ गाय थी। तभी शहर के व्यापारियों एक फैसला किया। 1 नवंबर 1939 में शहर के करीब 156 व्यापारी मिले और गौशाला के लिए अपनी कमाई के प्रत्येक सौ रुपए में से 25 पैसे गौशाला के लिए देंगे।

हर साल मिलते हैं 40 लाख रुपए

हर साल मिलते हैं 40 लाख रुपए

इस फैसले के बाद गौशाल की किस्मत ही बदल गई। आज भी ये नियम जारी है और गौशाला को हर साल 40 लाख रुपए मिलते हैं। 78 साल पहले व्यापारियों द्वारा लिए गए इस फैसला का सम्मान आज भी चौथी और पांचवीं पीढ़ी के लोग करते हैं।

100 रुपए की कमाई पर देते हैं 25 पैसे

100 रुपए की कमाई पर देते हैं 25 पैसे

जानकारी के मुताबिक झुंझुनू जिले के व्यापारी आज भी हर साल 25 पैसे प्रति 100 रुपए की आय के हिसाब से गौशाला को चंदा देते हैं। गौशाला के सचिव का कहना है कि पिछले वित्तीय वर्ष में गौशाला को 39 लाख, 84 हजार 192 रुपए प्राप्त हुए।

शशि कपूर की अधूरी रह गई एक ख्वाहिश, खरीद नहीं पाए यह प्यार की निशानीशशि कपूर की अधूरी रह गई एक ख्वाहिश, खरीद नहीं पाए यह प्यार की निशानी

Comments
English summary
rajasthan 118 year old Goshala gets 40 lakhs every year, people show solidarity
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X