पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहार: दो गुटों में बवाल के बाद पुलिस चौकी पर भीड़ का हमला, अफसर और सिपाही घायल

Google Oneindia News

Bihar News, पटना। बिहार में पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाने की रानीपुर चौकी इलाके में बीती रात असामाजिक तत्वों ने जमकर बवाल मचाया। दो गुटों के बीच लाठी डंडे-चले और पत्थरबाजी हुई। उपद्रवियों की इस भीड़ ने पुलिस चौकी परिसर पर भी धावा बोल दिया। हमले में कई अफसर और सिपाही घायल हो गए। किसी सिपाही ने परिसर के अंदर से दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई। बहरहाल, पूरे इलाके में भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। डीएसपी रमाकांत प्रसाद की अगुवाई में कई चौकियों की फोर्स बुलाई गई है। बवाल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

चौकी पर हमले से डीएसपी का इनकार

चौकी पर हमले से डीएसपी का इनकार

डीएसपी रमाकांत प्रसाद का कहना है कि बवाल की सूचना मिलते ही वे अनुमंडल के सभी थानों की पुलिस और वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस बल आता देख उपद्रवी वहां से फरार होने लगे। बकौल डीएसपी, चौकी पर हमला नहीं हुआ, बल्कि वहां दो पक्षों के बीच पथराव हुआ था। वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों में पुराना विवाद चला आ रहा है। सभी उपद्रवियों पर कार्रवाई की जा रही है।

पत्थर फेंके जाने लगे

पत्थर फेंके जाने लगे

वहीं, प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों की भीड़ ने एक एएसआई और सिपाही को मार-पीटकर कर डाला। एक पिकअप व तीन बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। कई राउंड फायरिंग भी की गई। पूरे गांव में तनाव फैल गया। पुलिस कैंप करने पहुंची तो उस पर भी पत्थर फेंके जाने लगे। यह पूरा बवाल दो गुटों में हुए झगड़े के बाद हुआ, जो रानीपुर में बुधवार की रात अचानक भिड़ गए थे।

ये सिपाही चढ़े उपद्रवियों के हत्थे

ये सिपाही चढ़े उपद्रवियों के हत्थे

उपद्रवियों ने पुलिस चौकी परिसर पर मौजूद एएसआई महेश सिंह और कॉन्सटेबल अरुण कुमार सिंह को निशाना बनाया। साथ ही कई और सिपाही भी चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि उपद्रवियों ने कई राउंड गोलियां भी चलायीं। जिसके बाद फुलवारीशरीफ डीएसपी रमाकांत प्रसाद, थानाध्यक्ष कैसर आलम ने दल-बल के साथ पहुंच कर भीड़ को खदेड़ा। इस दौरान बेउर पुलिस, रानीपुर पुलिस, खगौल पुलिस भी पहुंच गई।

अचानक धावा बोल दिया था

अचानक धावा बोल दिया था

चश्मदीदों का कहना है कि पुलिस अधिकारी झूठ बोल रहे हैं कि चौकी पर हमला नहीं हुआ, जबकि करीब सौ लोगों की भीड़ ने अचानक वहां धावा बोल दिया था। कई सिपाहियों व पदाधिकारियों के साथ मारपीट भी हुई। सिपाही इंद्रजीत कुमार एवं एसएसआई महेश सिंह भी घायल हुए हैं।

बुजुर्ग मां की गर्दन आंगन में कटी पड़ी थी, सामने बेटा आरी लिए खड़ा थाबुजुर्ग मां की गर्दन आंगन में कटी पड़ी थी, सामने बेटा आरी लिए खड़ा था

English summary
VIDEO: miscreants attack police outpost in phulwari sharif, bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X