पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Bihar Panchayat Chunav Result Live: 8वें चरण का मतगणना जारी, कई सीटों पर नतीजे घोषित

Google Oneindia News

पटना। बिहार पंचायत चुनाव के 8वें चरण के मतदान का शुक्रवार को मतगणना सुबह 8 से जारी है। बता दें कि आठवें चरण में प्रदेश के 36 जिलों में 55 ब्लॉक में वोट डाले गए थे। मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतगणना केंद्र व अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लगाई गई है। साथ ही प्रत्याशियों को यह भी हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह का विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। मतगणना के दौरान कई जगहों से चुनाव परिणाम सामने आ गए हैं। गोपालगंज के पंचायत चुनाव मांझागढ़ की छवहीं खास पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी विजयी घोषित की गई हैं। प्रखंड के जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 22 से अवधेश मांझी दूसरी बार निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

bihar panchayat chunav result live 8th phase election counting

किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड के बंदर झूला पंचायत से मुखिया पद पर इकरामुल, डुमरिया पंचायत से लतेफुर रहमान जीते। वहीं ठाकुरगंज प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 से फैजान अहमद 523 वोट से चुनाव जीते। सासाराम के कोचस के सरेंया पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी विकास तिवारी 183 मत से विजई हुए। अररिया की धर्मगंज पंचायत से मुखिया पद पर बीबी अजमेरी खातून, पीपरा बिजवार से बीबी महजबी खातून विजयी हुई हैं। बता दें कि 3356 पदों पर निर्विरोध चुनाव पहले ही हो चुका है।

चुनाव के समय जेवर एयरपोर्ट की नींव रखने को लेकर मायावती ने उठाया सवाल, ट्वीट कर कही ये बातेंचुनाव के समय जेवर एयरपोर्ट की नींव रखने को लेकर मायावती ने उठाया सवाल, ट्वीट कर कही ये बातें

वहीं 166 पदों पर किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया, जिसके चलते यह पद खाली रह गए। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 92 हजार 376 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में कुल 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता थे। इनमें 31 लाख 52 हजार 763 महिला मतदाता जबकि 35 लाख 2 हजार 260 पुरुष मतदाता हैं। इस चरण में वोटरों के लिए कुल 11 हजार 527 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

आठवें चरण में कुल पदों की संख्या 25 हजार 561 है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य पद की संख्या 11 हजार 173 है। ग्राम पंचायत मुखिया के 1135 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 821, जिला परिषद सदस्य के 124 पद, ग्राम कचहरी सरपंच 1135 पद और ग्राम कचहरी पंच के 11 हजार 173 पदों के लिए चुनाव होंगे। वहीं 92 हजार 376 उम्मीदवारों में से 42 हजार 803 पुरुष और 49 हजार 573 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

Comments
English summary
bihar panchayat chunav result live 8th phase election counting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X