क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Article 370: पाकिस्‍तान ने लिखी कश्‍मीर पर UN को चिट्ठी, राहुल गांधी के बयान 'लोग मर रहे' का दिया हवाला

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में उनके जम्‍मू कश्‍मीर पर बयान दिया था। अब उनके बयान का हवाला पाकिस्‍तान ने यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में दिया है। पाकिस्‍तान ने जम्‍मू कश्‍मीर के हालातों को अंतरराष्‍ट्रीयकरण करने के मकसद से अब राहुल के बयान को कोट करते हुए यूएन को चिट्ठी लिखी है। पाकिस्‍तान ने राहुल के बयान के आधार पर यूएन को बताया है कि कैसे जम्‍मू कश्‍मीर में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। भारत हमेशा पाकिस्‍तान के इस दावे को सिरे से खारिज करता आया है।

'राहुल गांधी ने दिया ध्‍यान'

'राहुल गांधी ने दिया ध्‍यान'

पाकिस्‍तान की मानवाधिकार मामलों की मंत्री शिरीन माजरी की ओर से चिट्ठी यूएन को लिखी गई है। माजरी ने इसमें बताया है कि जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटने के बाद कैसे वहां के लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। माजरी ने अपनी चिट्ठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र किया है। राहुल ने पिछले दिनों बयान दिया था कि जम्‍मू कश्‍मीर में लोग 'मर रहे हैं,' और माजरी ने इसका हवाला अपनी चिट्ठी में दिया है। माजरी ने जो चिट्ठी लिखी है उसमें लिखा है, 'मुख्‍यधारा के राजनेताओं की ओर से जम्‍मू कश्‍मीर में जारी हिंसा पर संज्ञान लिया गया है जैसे कि कांग्रेस के नेता मिस्‍टर राहुल गांधी जिन्‍होंने वर्तमान हालातों के मद्देजनर इस बात का ध्‍यान दिया है कि जम्‍मू कश्‍मीर में लोग 'मर रहे हैं'।

क्‍या कहा था राहुल ने

क्‍या कहा था राहुल ने

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी शनिवार को जम्‍मू कश्‍मीर के दौरे पर थे। वायनाड से सांसद राहुल के साथ विपक्ष के 11 नेता भी थे और यहां पर श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। राहुल गांधी समेत विपक्ष के बाकी नेताओं को श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया और ये सभी लोग वापस लौट आए। लेकिन राहुल ने वापस आने के बाद रविवार को कश्‍मीर के हालातों पर ट्वीट किया। राहुल ने अपनी इस ट्वीट के साथ ही पाकिस्‍तान की मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोरी थीं और वह एक तरह से पाकिस्‍तान मीडिया के पोस्‍टर ब्‍वॉय बन गए थे। राहुल ने रविवार को जो ट्वीट किया था, उसके साथ उन्‍होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ अपनी बातचीत का वीडियो भी शेयर किया। राहुल ने ट्वीट में लिखा था, 'जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों की आजादी और सामाजिक स्‍वतंत्रता को खत्‍म हुए 20 दिन हो चुके हैं। जो हमने कल श्रीनगर दौरे पर महसूस किया उसके बाद विपक्ष के नेताओं और मीडिया कर्मियों को जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों पर प्रशासन और निर्मम बल का अंदाजा लग चुका है।'

थोड़े दिन पहले भी राहुल का जिक्र

थोड़े दिन पहले भी राहुल का जिक्र

पाक के हर बड़े अखबार में राहुल राहुल के ट्वीट के अलावा कांग्रेस के ट्विट को भी पाकिस्‍तान के अखबार द डॉन और एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून समेत कई बड़े अखबारों ने जगह दी है। राहुल गांधी का बयान अब पाकिस्‍तान मीडिया के साथ ही पाक में राजनीतिक पार्टियों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। राहुल के साथ आए विपक्ष के 11 नेताओं के प्रतिनिधि दल को प्रशासन के अधिकारियों ने दिल्‍ली वापस भेज दिया। राहुल के कश्‍मीर जाने को लेकर अब देश मे भी राजनीति गर्मा गई है।

Comments
English summary
Pakistan quotes Rahul Gandhi on 'People dying in Jammu and Kashmir writes a letter to UN.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X