क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pakistan Election 2018: इमरान की जीत पर क्‍या बोलीं उनकी तीसरी पत्‍नी बुशरा

पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) चीफ इमरान खान अब पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं। दो दशकों से भी ज्‍यादा समय से इमरान पाक की राजनीति में एक मुकाम को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) चीफ इमरान खान अब पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री बनने की ओर अग्रसर हैं। दो दशकों से भी ज्‍यादा समय से इमरान पाक की राजनीति में एक मुकाम को हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन इमरान के लिए पीएम के पद तक पहुंचने का रास्‍ता आसान नहीं था। इस रास्‍ते में उनकी दूसरी पत्‍नी रेहम ने मुश्किलें पैदा करने की भी कोशिश की थी। रेहम ने अपनी किताब चुनावों से कुछ माह पहले लॉन्‍च की और उसमें इमरान के बारे में कई तरह की बातें कहीं। इमरान के चुनाव जीतने के बाद और उनके चुनाव जीतने से पहले उनकी पत्नियों ने भी सुर्खियां बटोरीं।

bushra-maneka.jpg

क्‍या कहा बुशरा मनेका ने

इमरान की तीसरी पत्‍नी बुशरा ने इमरान की जीत के बाद कई चैनल्‍स को मैसेज किए। बुशरा ने पूरे देश को एक ऐसा नेता चुनने पर बधाई दी जो एक आम आदमी के कल्‍याण के काम करने के लिए वचनबद्ध है। बुशरा ने कहा, 'अल्‍लाह ने देश को एक ऐसा नेता बख्‍शा है जो लोगों के हक के लिए लड़ाई लड़ेगा।' गुरुवार को इमरान ने चुनाव जीतने के बाद जो संदेश दिया था, उसमें उन्‍होंने विधवाओं, गरीबों और अनाथ लोगों को भी बधाई दी थी। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा था कि वह पाकिस्‍तान के लोगों की जिंदगी की रक्षा करेंगे। खान ने कहा था कि वह पाकिस्‍तान को मदीना जैसा कल्‍याणकारी देश बनाना चाहते हैं जो विधवाओं और कमजोर तबके के लिए लोगों के लिए सहानुभूति रखता हो। बुशरा का यह बयान इसलिए भी अहम है क्‍योंकि कुछ समय पहले इमरान और बुशरा के बीच तनाव की खबरें आ रही थीं।

क्‍या कहा था जेमिमा ने

इमरान की पहली पत्‍नी जेमिमा गोल्‍डस्मिथ ने उनकी जीत पर ट्वीट किया। जेमिमा वह शख्‍स हैं जिन्‍होंने इमरान के राजनीति संघर्ष को करीब से देखा है। मई 1995 में जेमिमा और इमरान की शादी हुई थी और इसी समय पीटीआई की शुरुआत हुई। सन् 1997 में जब पहली बार चुनाव हुए तो उस समय इमरान को किन हालातों से गुजरना पड़ा, जेमिमा ने यह बात भी ट्वीट के जरिए बताई है। जेमिमा और इमरान दो बेटों सुलेमान ईसा और कासिम के माता-पिता हैं। जेमिमा ने पहली ट्वीट की और उसमें उन्‍होंने लिखा कि 22 वर्षों के संघर्ष और बलिदान के बाद आखिरकार मेरे बेटों के पिता पाकिस्‍तान के अगले पीएम बनेंगे। जेमिमा की मानें तो यह जिद, यकीन और हार को स्‍वीकार न करने की दृढ़ता का ही नतीजा है।

Comments
English summary
Pakistan Elections 2018: Imran Khan's third wife Bushra Maneka was quoted as saying' 'Allah Almighty had given the nation a leader who takes care of the rights of the people.'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X