क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने लिखी पाक पीएम इमरान को चिट्ठी, अफगान युद्ध खत्‍म करने में मांगा सहयोग

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चिट्ठी लिखी है। इमरान को लिखी चिट्ठी में ट्रंप ने उनसे अफगानिस्‍तान में शांति लाने वाले प्रयासों के लिए मदद मांगी है। ट्रंप ने इमरान से यह भी अपील की है कि वह अफगानिस्‍तान में चले आ रहे 17 वर्ष पुराने युद्ध को खत्‍म करने के लिए तालिबान को वार्ता के लिए राजी करें। सोमवार को पाकिस्‍तान के अधिकारियों की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। ट्रंप की ओर से ऐसे समय पर इमरान को चिट्ठी लिखी गई है जब वह कुछ दिन पहले कह रहे थे कि पाकिस्‍तान ने अमेरिका के लिए कुछ भी नहीं किया है। इसके साथ ही ट्रंप ने एक बार‍ फिर यह बात कही थी कि पाक ने अल-कायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन को एबट्टाबाद में छिपने में मदद की थी।

donald-trump-pakistan.jpg

पाक ने किया ट्रंप की चिट्ठी का स्‍वागत

पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय की ओर से इस पर जानकारी दी गई है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अपनी चिट्ठी में ट्रंप ने मदद मांगी है ताकि रुकी हुई अफगान शांति को शुरू किया जा सके। इसके अलावा ट्रंप ने तालिबान को वार्ता की टेबल पर लाने के लिए सहयोग करने में सहयोग मांगा है। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ट्रंप ने चिट्ठी में लिखा है कि अफगान युद्ध को वार्ता के जरिए खत्‍म किया जा सके और इस काम को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। इाके अलावा विदेश मंत्रालय ने यह दावा भी किया है कि राष्‍ट्रपति ट्रंप ने इस बात को स्‍वीकार है कि युद्ध की वजह से अमेरिका और पाकिस्‍तान दोनों को ही भारी कीमत चुकानी पड़ी है। उन्‍होंने जोर दिया कि दोनों देशों को साथ मिलकर काम करने के मौके तलाशने चाहिए और साझेदारी को नए सिरे से शुरू किया जाना चाहिए। पाकिस्‍तान ने इस चिट्ठी में अफगान युद्ध को खत्‍म करने वाली ट्रंप की बात का स्‍वागत किया है।

English summary
US President Donald Trump has written a letter to Pakistan PM Imran Khan seeking his help to fight against Taliban in Afghanistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X