क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के बाद पाक का बयान, नहीं हो रही कोई परमाणु डील

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आज अमेरिका यात्रा पर रवाना हो रहे है। उनकी अमेरिका रवानगी से पहले पाकिस्‍तान की ओर से यह बात साफ कर दी गई है कि पाक और अमेरिका के बीच किसी तरह की कोई परमाणु डील नहीं होने जा रही है।

पाक ने इस बात से इनकार कर दिया है कि ओबामा प्रशासन उसके परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को सीमित करने के समझौते पर बात कर रहा है। पाक के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि दोनों देशों के बीच किसी डील पर बात नहीं हुई है।

पढ़ें-पाक ने दी है अमेरिका को एक चेतावनी

राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर शरीफ अमेरिका होंगे। उनकी यात्रा शुरू होने से पहले ही वाशिंगटन पोस्ट अखबार में आई इस खबर ने सभी का ध्यान खींच लिया कि अमेरिका, पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए किसी समझौते पर बात हो रही है।

इस खबर के आने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने पाक की ओर से बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पाक के सामने कोई मांग नहीं रखी है।

पढ़ें-नए एनएसए जांजुअा भी जा रहे पीएम शरीफ के साथ अमेरिका

उन्‍होंने कहा कि पीएम नवाज शरीफ पाक के राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा करने वाली नीतियों पर विश्वास करते हैं। उन्होंने बताया कि शरीफ अपनी यात्रा के दौरान ओबामा, उप राष्ट्रपति जो बिडेन और शीर्ष अमेरिकी मंत्रियों सेके साथ द्विपक्षीय हितों पर बात करेंगे।

इससे पहले अमेरिका की ओर से भी इस मसले पर बयान जारी किया गया था। कुछ दिनों पहले भी पाक और अमेरिका के बीच परमाणु डील की खबरें आई थीं। तब व्‍हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जोश अर्नेस्ट ने कहा था कि इस तरह की रिपोर्ट कि अमेरिका और पाक, असैन्य परमाणु करार की योजना बना रहे हैं सही नहीं हैं।

राष्‍ट्रपति ओबामा और पीएम शरीफ के बीच गुरुवार को होने वाली मीटिंग में इस तरह की कोई डील नहीं होने जा रही हैं।

Comments
English summary
Pakistan denies from any nuclear deal with US. Earlier White House has issued a statement on the rumours related with nuclear deal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X