क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Success Story : वो 5 युवा जिन्हें सबने कहा 'तुमसे ना हो पाएगा', वो ही UPSC 2021 में बन गए IAS-IPS

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 31 मई। साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का फेमस डायलॉग है 'बेटा तुमसे ना हो पाएगा'। आजकल किसी की क्षमताओं पर ताना मारने के लिए भी अक्सर यह डायलॉग बोला जाता है। ऐसा ही कुछ इन पांच युवाओं को सुनने को मिला, जब ये संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) में लगातार फेल होते रहे।

IAS Success Story

अपनी चार बार की अफसलता को ही ताकत बनाकर फिर से यूपीएससी की तैयारियों में जुटने वाले इन युवाओं की मेहनत साल 2022 में रंग लाई है। यूपीएससी की ओर से 30 मई को जारी सिविल सेवा परीक्षा 2021 (UPSC Civil Services 2021 Final Result) के अंतिम परिणाम में इन पांचों युवकों ने भी अपने पांचवें प्रयास में जगह बनाई है।

आइए जानते कौन हैं ये पांच युवा?

तनुश्री मीणा, AIR-120, जयपुर राजस्थान

तनुश्री मीणा, AIR-120, जयपुर राजस्थान

यूपीएससी 2021 में 120वीं रैंक हासिल करने वाली तनुश्री मीणा राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं। एमए करने के बाद तनुश्री मीणा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गई थी। चार बार फेल होकर साल 2021 में कामयाब हुई। मीडिया से बातचीत में तनुश्री मीणा कहती हैं कि मां व परिजनों ने तो खूब सपोर्ट किया। बाकी लोग लगातार फेल होने पर ताने मारने से भी नहीं चूकते थे।

Ravi Kumar Sihag Topper : श्रीगंगानगर के रवि कुमार सिहाग का UPSC 2021 में कमाल, पहले 337 अब AIR 18<br/>Ravi Kumar Sihag Topper : श्रीगंगानगर के रवि कुमार सिहाग का UPSC 2021 में कमाल, पहले 337 अब AIR 18

मंत्री मौर्य भारद्वाज, AIR-28, आंध्रप्रदेश

मंत्री मौर्य भारद्वाज, AIR-28, आंध्रप्रदेश

आंध्र प्रदेश में एनआईटी विशाखापत्तनम से इंजीनियरिंग करने वाले 28 वर्षीय मंत्री मौर्य भारद्वाज ने यूपीएससी 2021 में 28वीं रैंक हासिल की है। बचपन से आईएएस बनने का ख्वाब रखने वाले भारद्वाज चार प्रयासों में फेल हुए। इनके पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं। मां चिकित्सा विभाग में कार्यरत हैं जबकि भाई एम्स में सर्जन पद पर सेवाए दे रहे हैं।

UPSC 2021 Topper : कौन हैं श्रृति शर्मा, अंकिता अग्रवाल व गामिनी सिंगला?UPSC 2021 Topper : कौन हैं श्रृति शर्मा, अंकिता अग्रवाल व गामिनी सिंगला?

मीडिया से बातचीत में मंत्री मौर्य भारद्वाज कहते हैं कि साल 2014 में एनआईटी वारंगल से इंजीनियरिंग करने के बाद हैदराबाद स्थित एमएनसी में बतौर इलेक्ट्रीकल इंजीनियर जॉब करने लगा था। फिर मैं अपने बचपन का ख्वाब पूरा करने के लिए नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारियों में जुट गया। शुरुआती चार प्रयासों में फेल हुआ तो सोचा फिर से नौकरी शुरू कर दूं, मगर वो ख्वाब अब हकीकत बन गया।

अतुलेश झा, AIR-131, प्रयागराज उत्तर प्रदेश

अतुलेश झा, AIR-131, प्रयागराज उत्तर प्रदेश

यूपीएससी 2021 में अपने पांचवें प्रयास में आईएएस बनने वालों में अतुलेश झा भी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कॉलेज में समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. अवधेश कुमार झा व इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता मोहिनी झा के बेटे अतुलेश झा को सिविल सेवा परीक्षा में 131वीं रैंक पाई है।

Aishwarya Verma : जानिए कौन है UPSC का वो Topper पुरुष जिसे महिला माना जा रहा? वजह रोचकAishwarya Verma : जानिए कौन है UPSC का वो Topper पुरुष जिसे महिला माना जा रहा? वजह रोचक

अतुलेश ने बीएचएस से इंटर करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की। यूं तो वर्ष 2017 में इनका चयन असिस्टेंट कमाडेंड आईटीबीपी के पद पर हो गया था, लेकिन इन्होंने आईएएस बनने का ख्वाब पूरा करने के लिए ज्वाइन नहीं किया।

अमित कुमार, AIR-561, मैनपुरी उत्तर प्रदेश

अमित कुमार, AIR-561, मैनपुरी उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के अमित कुमार ने भी आखिर सफलता हासिल कर ही ली। यूपीएससी 2021 में अमित कुमार ने 561वीं रैंक हासिल की है। आईएएस अमित कुमार मैनपुरी के गांव बीरमपुर के रहने वाले हैं। इनकी मां का 16 जनवरी 2021 को निधन हो गया।

पांचवें प्रयास में सफल हुए अमित कुमार ने बताया कि अब उनकी मां का ख्वाब पूरा हो गया। वो चाहती थीं कि बेटा आईएएस बने, मगर मां अब इस दुनिया में नहीं।

बता दें कि अमित ने वर्ष 2005 में हाईस्कूल की परीक्षा एटा और 12वीं की परीक्षा शहर के श्री एकरसानंद इंटर कॉलेज से वर्ष 2007 में पास की। 2012 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद 2015 से यूपीएससी की तैयारियां शुरू की।

अंशुल सिंह, AIR-435, प्रयागराज उत्तर प्रदेश

अंशुल सिंह, AIR-435, प्रयागराज उत्तर प्रदेश

पांचवें प्रयास में अंशुल सिंह ने अखिल भारतीय स्तर पर 435वीं रैंक हासिल की। ये यूपी के प्रयागराज के जार्जटाउन की रहने वाली हैं। पहले प्रयास में तो इनसे प्री भी पास नहीं हो पाई थी। अंशुल सिंह ने बिशप जानसन स्कूल

एंड कॉलेज, पत्थर गिरिजाघर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की है। इनके पिता कपिल देव सिंह आगरा मंडल में RTO के पद पर कार्यरत हैं। मां सरोज सिंह हाउस वाइफ हैं। बड़ी बहन भूमिका सिंह एमडी रेडियोलॉजी हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से भूगोल विषय से एमए फाइनल इयर में 2017 में पहली बार संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी थी। 2018 में भी फेल हुई। 2019 में इंटरव्यू तक पहुंची। 2020 में फिर प्री में असफल रहीं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भी अपनी किस्मत आजमाई। 2018 बैच की पीसीएस परीक्षा में उनका चयन कॉमर्शियल टैक्स अफसर के पद पर हो गया। वर्तमान में वह कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर, हाईकोर्ट वर्क्स प्रयागराज में पोस्टेड हैं। जुलाई 2021 में उन्होंने इस पद पर ज्वाइन कर लिया था।

Comments
English summary
Meet five aspirants who cleared UPSC 2021 Civil Services Exam in fifth attempt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X