मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आइए आपको मिलवाते हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के किरदारों की रियल लाइफ फैमिली से

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे चर्चित और सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में से एक है। साल 2008 से शुरू हुए इस शो को लोगों का मनोरंजन करते हुए पूरे तेरह साल हो गये हैं।

Google Oneindia News

मुंबई, 10 जुलाई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे चर्चित और सबसे लंबे समय तक चलने वाले धारावाहिकों में से एक है। साल 2008 से शुरू हुए इस शो को लोगों का मनोरंजन करते हुए पूरे तेरह साल हो गये हैं। बच्चा, बूढ़ा जवान हर उम्र का व्यक्ति इस शो को देखना पसंद करता है। वहीं इस धारावाहिक का प्रत्येक पात्र पर लोग समान रूप से अपना प्यार बरसाते आए हैं। इस कार्यकम के निर्माता असित कुमार मोदी करते हैं कि शो को देखते हुए आपके चेहरे पर कभी उदासी के भाव नहीं आए होंगे। इस शो से कई अभिनेताओं को प्रसिद्धि मिली। आज घर-घर में उनके नाम की चर्चा होती है।

फिर चाहे वह दिशा वकानी हों, दिलीबप जोशी हों या मुनमुन दत्ता और अन्य। उनके किरदार के साथ जुड़े हुए नाम इतने प्रसिद्ध हो चुके हैं कि आमतौर पर लोग उन्हें उनके किरदार के नाम से ही संबोधित करते हैं। हालांकि TMKOC की स्टार कास्ट अपने निजी जीवन के बारे में ज्यादा कुछ बताने से हमेशा बचती रही है, लेकिन फिर भी शो से जुड़े कुछ किरदारों की निजी जिंदगी के बारे में पता लगाने में हमने सफलता हासिल की है। आइए आपको मिलवाते हैं किरदारों की वास्तविक फैमिली से। हमने ये फोटोज टाइम्स नाउ न्यूज. कॉम से लिए हैं।

दिलीप जोशी

दिलीप जोशी

इस शो में जेठालाल गड़ा का किरदार निभा रहे, दिलीप जोशी ने जयमाला जोशी से विवाह किया है। जेठालाल के दो बच्चे हैं। उनके बेटे का नाम ऋत्विक है, जबकि बेटी का नाम नियति है।

दिशा वकानी

दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा जश्मा शो के जरिए दया बेन के किरदार के रूप में फेमस हुईं, दिशा वकानी ने हाल ही में मुंबई निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पाडिया से शादी की थी। उनकी एक बेटी है। दिशा चार साल से इस शो से गायब है, लेकिन दर्शक बेसब्री से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

शैलेश लोढ़ा

शैलेश लोढ़ा

कवि और अभिनेता शैलेश लोढ़ा इस सीरियल में तारक मेहता की भूमिका में हैं। वास्तविक जीवन में उनकी पत्नी का नाम स्वाती लोढ़ा है। दोनों की एक बेटी है जिसका नाम स्वरा है।

मंदार चंदवाडकरी

मंदार चंदवाडकरी

मंदार चंदवाडकरी, जो सीरियल में भिड़े की भूमिका निभा रहे हैं, गोकुलधाम सोसायटी के एकमात्र सचिव हैं। मंदार चंदवाडकरी ने रियल लाइफ में स्नेहल से शादी की है और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम पार्थ है।

सोनालिका जोशी

सोनालिका जोशी

TMKOC में भिड़े की पत्नी मिसेज भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी के पति का नाम समीर है और इन दोनों के एक बेटी है जिसका नाम आर्या है।

श्याम पाठक

श्याम पाठक

धारावाहिक में पोपटाल की भूमिका निभाने वाले श्याम पाठक ने शो में भले ही अभी शादी न की हो, लेकिन वास्तविक जीवन में वह कुंआरे नहीं हैं। उनकी पत्नी का नाम रश्मि है और उनके तीन बच्चे है। दोनों की एनएसडी के दौरान एक-दूसरे से मुलाकात हुई थी।

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के पति का नाम मयूर उर्फ बॉबी बंसीवाल है। दोनों की एक बेटी भी है।

अंबिका रंजनकर

अंबिका रंजनकर

सीरियल में मिसेज कोमल हाथी की भूमिका की भूमिका निभा रहीं अंबिका रंजनकर ने अरुण रंजनकर से शादी की। उनके बेटे का नाम अथर्व है।

मयूर वकानी

मयूर वकानी

मयूर वकानी जो शो में दया बेन के भाई की भूमिका निभा रहे हैं, रियल लाइफ में दिशा वकानी के भाई हैं। उन्होंने हेमाली वकानी से शादी की है।

अमित भट्ट

अमित भट्ट

धारावाहिक के सबसे चर्चित किरदार बाबूजी को आज कौन नहीं जानता। जेठा लाल के पिता की भूमिका निभा रहे बाबू जी का असल नाम अमित भट्ट है। वह शो में जितने वृद्ध दिखाए गए हैं असल जिंदगी में इतने बूढ़े नहीं हैं। उन्होंने कृति भट्ट से शादी की है और उनके दो जुड़वां बच्चे हैं।

Comments
English summary
Meet the real-life family members of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actors
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X