महराजगंज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चुनाव लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा,गंभीरता से लें अधिकारी : डीएम

महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट समभागार में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान हेतु कई आवश्यक निर्देश दिए।

Google Oneindia News

dm mrj

Mahrajganj News: महराजगंज के जिलाधकारी सत्येन्द्र कुमार ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की एंव आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने चुनाव की गंभीरता को समझने की सभी से अपील की एंव इसे सकुशल संपन्न कराने को कहा।

डीएम ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए सभी अधिकारी व मतदानकार्मिक प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और किसी प्रकार की शंका प्रश्न हो तो उसका समाधान कर लें। उन्होंने सभी लोगों को पीठासीन अधिकारी पुस्तिका का विस्तृत अध्ययन करने का निर्देश दिया, ताकि सम्पूर्ण प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें और मतदान के वक्त न सिर्फ स्वयं स्पष्ट रहें बल्कि किसी अन्य को भी शंका होने पर उसका समाधान कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी लोग समयसारिणी और निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से पालन चुनाव के दौरान सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि सभी अधिकारी अनुभवी हैं और पंचायत चुनावों में मतपत्र से सफलतापूर्वक चुनाव करा चुके हैं, इसलिए इस चुनाव में भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी लोग उन बातों को विशेष तौर पर समझ लें जो बाकी चुनावों से इसमें अलग है, जैसे कि मतदान की एकल संक्रमणीय व्यवस्था। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को पुनः प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा और उम्मीद है कि दूसरे प्रशिक्षण के पश्चात किसी को भी किसी प्रकार का संदेह नहीं होगा।

Gorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिला नैक 'ए डबल प्लस' रैंक,इन योजनाओं का मिलेगा लाभGorakhpur News: गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिला नैक 'ए डबल प्लस' रैंक,इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा ने चुनाव की प्रक्रिया से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि चुनाव की प्रक्रिया स्पष्ट है और सभी लोगों को सुनिश्चित करना है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन हो। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी सभी प्रकार के सुझाव व सलाह के लिए मौजूद हैं और किसी प्रकार की शंका होने पर उसे चुनाव के लिए बनाए गए वाट्स एप ग्रुप में डाल सकते हैं। प्रत्येक शंका का समाधान किया जाएगा।

इससे पूर्व जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उनके द्वारा उपस्थित लोगों को बैलेट बॉक्स को खोलने, बंद करने और सील करने का डेमो भी दिखाया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी को चुनाव के सारणी, मतदान के संदर्भ में चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया और विभिन्न अधिकारियों की चुनाव में भूमिका से भी अवगत कराया।
बैठक में सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

डीएम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 हेतु दिनांक 30 जनवरी, 2023 को होने वाले मतदान में प्रतिरूपण को रोकने की दृष्टि से मतदान के समय ऐसे मतदाता जिन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र जारी किये गये हैं को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मत देने से पूर्व अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Recommended Video

UP MLC Election 2023: विधान परिषद चुनाव में किसका पलड़ा भारी?। वनइंडिया हिंदी

UP MLC Election 2023 : गोरखपुर में 56 बूथों पर होगा मतदान
ऐसे निर्वाचक जो अपना निर्वाचन फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, राज्य व केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये सेवा पहचान पत्र , सांसदों व विधायकों , पार्षदों को जारी किये गए सरकारी पहचान पत्र, शैक्षिक संस्थाओं, जिनमें सम्बन्धित शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नियोजित हो, द्वारा जारी सेवा पहचान-पत्र, विश्वविद्यालय द्वारा जारी डिग्री व डिप्लोमा का मूल प्रमाण-पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता सम्बन्धी मूल प्रमाणपत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी कार्ड) में से किसी एक फोटो दस्तावेज को मतदान कार्मिकों द्वारा मांगे जाने पर दिखाना अनिवार्य होगा।

Comments
English summary
dm mahrajganj satyendra kumar give important instructions for mlc election
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X