कांग्रेस का अंगोछा गले में डाल कर चुनाव प्रचार में बीजेपी के मंत्री
अशोकनगर, 2 जुलाई। बीजेपी के मंत्री अगर गले में कांग्रेस का अंगोछा डालकर चुनाव प्रचार में नजर आएं तो यह देखकर आप चौक जायेंगे। ऐसा ही मामला अशोकनगर में सामने आया है जहां बीजेपी के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के फोटो का उपयोग चुनाव प्रचार में किया जा रहा है, लेकिन खास बात यह है कि ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के गले में कांग्रेस पार्टी का अंगोछा डला हुआ है।

अशोकनगर में नगरीय निकाय चुनाव में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के इस फोटो का उपयोग चुनाव प्रचार में किया जा रहा है। खास बात यह है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के साथ चुनावी पर्चे में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी फोटो शामिल है।
बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी के चुनावी प्रचार में दिखी यह तस्वीर
अशोकनगर में नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 से बीजेपी ने डॉक्टर जयमंडल सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। इन्हीं डॉक्टर जय मंडल सिंह यादव के चुनाव प्रचार के पर्चे में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की कांग्रेस का अंगोछा डाले हुए फोटो का उपयोग किया जा रहा है।

बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी द्वारा इस तरह का चुनावी प्रचार का पर्चा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। जो भी व्यक्ति इस चुनावी पर्चे को देखता है तो वह हैरान रह जाता है। पूरे चुनावी पर्चे में जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री हैं, वही ऊर्जा मंत्री गले में कांग्रेस का अंगोछा पहने हुए है।
प्रत्याशी ने बताया इसे प्रिंटिंग की गलती
जब यह चुनावी प्रचार चर्चा का विषय बन गया तो चुनावी पर्चा छपवाने वाले प्रत्याशी डॉक्टर जयमंडल सिंह यादव ने इस पर सफाई देते हुए बताया कि यह प्रिंटिंग में गलती की वजह से छप गया है लेकिन खास बात यह है कि यही गलती प्रत्याशी के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं।
Comments
अशोकनगर बीजेपी निकाय चुनाव मध्यप्रदेश ashoknagar news bjp municipal corporation election madhya pradesh madhya pradesh news
English summary
photo of bjp minister wearing a thong of congress around his neck
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें