मध्य प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP News: हीरा खदान से बेशकीमती हीरा चोरी, खदान मालिक के भतीजे ने कर दिया गायब!

​निजी खेत में डायमंड खदान का पट्टा लेकर हीरा तलाशने वाले एक ​व्यक्ति से बेइमानी कर खेत मालिक के भतीजे द्वारा करीब सवा करोड़ अनुमानित कीमत का हीरा हड़पने और मजदूरों को धमकाने व लालच देने का मामला सामने आया है...

Google Oneindia News

डायमंड Panna

Diamond Dheft : मप्र के पन्ना में ​उथली खदान से निकला हीरा चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गायब हुआ हीरा करीब 30 कैरेट और अनुमानित कीमत सवा करोड़ रुपए बताई जा रही है। खदान संचालक ने इसकी शिकायत हीरा कार्यालय में नाम सहित दर्ज कराई है।

udat prakash tripathi


हीरा कार्यालय में दो दिन पहले करीब 15 लाख के दो हीरे जमा कराने उदय प्रकाश त्रिपाठी पहुंचे थे, इन्होंने दो हीरे जमा किए थे, इसके बाद इन्होंने जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल के पास पहुंचकर अपनी खदान से करीब 30 कैरेट का हीरा जिसकी अनुमानित कीमत सवा लाख रुपए होगी, उसके चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। उदय प्रकाश ने बताया कि उन्होंने ​हीरा कार्यालय से दहलान चौकी इलाके में जयपाल सिंह की जमीन पर निजी खदान का पट्टा स्वीकृत कराया था। इसी खदान में करीब 15 दिन पहले 30 कैरेट का हीरा निकला था, जिसके जमीन मालिक जयपाल सिंह के भतीजे महिपाल ​सिंह ने हड़प लिया है। शिकायत में कहा गया है कि वे खदान से मिट्टी निकलवाकर मजदूरों को काम सौंपकर आए थे, इसी दौरान मिट्टी में बड़ा हीरा मजदूर राज कौंदर आदिवासी को मिला था, उसने जमीन के मालिक जयपाल के भतीजे राजा सिंह को ​देकर मुझे देने के लिए कहा था।

मजदूर को धमकाया और लालच देकर चुप करा दिया
उदय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मजदूर राजा कौंदर ने बताया कि करीब 15 ​दिन पहले जब उसने राजा सिंह को हीरा देकर आपको देने को कहा था, तो वह हीरा लेकर चला गया और शाम को वापस आया था। उसने धमकाते हुए चुप रहने और हीरे के बारे में किसी को कुछ न बताने की बात कही थी। उसने लालच भी दिया था कि जब यह हीरा बिकेगा तो इसमें से कुछ राशि मजदूर राजा को भी दी जाएगी।

Panna: खेत की उथली खदान ने बनाया लखपति, चमकी किस्मत, 15 लाख के दो हीरे मिले Panna: खेत की उथली खदान ने बनाया लखपति, चमकी किस्मत, 15 लाख के दो हीरे मिले

Recommended Video

पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने उगले 8 हीरे, मिट्टी छानते-छानते रातों-रात बन गए लखपति

हीरा हड़पने की शिकायत के बाद हीरा जमा कराने निर्देश दिए हैं

Khanij Adhikari Ravi Patel


पन्ना में हीरा अधिकारी रवि प्रकाश ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उदय प्रकाश त्रिपाठी ने हीरा हड़पने की शिकायत की हैं। जमीन मालिक जयपाल सिंह को बुलाकर बयान लिए गए हैं। हीरा जमा कराने के निर्देश दिए हैं। यदि हीरा जमा नहीं कराया जाता है तो पुलिस में एफआईआर कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते एक साल में हीरा कार्यालय में हीरा गायब करने या हड़पने की तीन शिकायतें आई हैं। एक मामले में हीरा वापस भी कराया गया है।

English summary
​A case has come to the fore of dishonestly grabbing a diamond estimated to cost around 1.25 crore by the farm owner's nephew from a person who was looking for a diamond by taking a lease of a diamond mine in a private farm and threatening and luring the laborers...
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X