लुधियाना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब के लुधियाना में 15 महीने बाद कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला, रिकवरी रेट बढ़कर 97.2% हुई

Google Oneindia News

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना जिले से कोरोना महामारी से जुड़ी बड़ी अहम खबर आई है। यहां के डिप्टी कमिश्नर वीरिंदर शर्मा ने बताया कि, लुधियाना में कोरोनाकाल के 15 महीनों बाद कोरोना केसेस शून्य हो गए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- 15 महीने के बाद आज जिले में किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव नहीं आई है। इससे पहले यहां आखिरी बार 27 मई, 2020 को जिले में कोई कोरोना मरीज नहीं मिला था। उसके बाद कोरोना के मामले सामने आते चले गए थे। इस साल यानी कि 2021 में 9 मई को इस जिले में सबसे ज्यादा 1,729 मामले सामने आए थे।

ludhiana covid news

लुधियाना: कोरोना महामारी के आंकड़े
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, 24 अगस्त 2021 के दिन कोई भी मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर नहीं था और न ही कोई कोरोना मरीज (जिले और जिले से बाहर) अस्पताल में भर्ती था। हालांकि, 35 लोगों को होम आइसोलेशन के लिए भेजा गया। विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक यहां कुल 85,326 मरीज ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर 97.56 प्रतिशत तक पहुंच गई है। जिले में आज किसी की मौत की खबर भी नहीं आई। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि, लुधियाना में अब तक कोरोना के कुल 22,21,285 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 21,22,176 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं।

पंजाब में सामने आए कोरोना के 6 हजार से अधिक नए मामले, इस साल में एक दिन में सबसे अधिकपंजाब में सामने आए कोरोना के 6 हजार से अधिक नए मामले, इस साल में एक दिन में सबसे अधिक

वहीं, यहां मरीजों की कुल तादाद 87,457 पहुंच गई थी, जबकि 11,652 मरीज दूसरे जिलों व राज्यों से ताल्लुक रखने वाले थे। जिनमें जान गंवाने वालों की कुल संख्या लुधियाना से 2,096 और अन्य जिलों से 1,048 है। इस दिन (24 अगस्त को) जिले में 8,695 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। जिनमें से अधिकांश की रिपोर्ट निगेटिव आई, जो कि राहत की बड़ी बात है।

पंजाब: कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लुधियाना में सोशल डिस्टेंसिंग भंग, सब्जी मंडी में हुआ ये हालपंजाब: कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित लुधियाना में सोशल डिस्टेंसिंग भंग, सब्जी मंडी में हुआ ये हाल

ludhiana covid news

ये है पूरे पंजाब की​ स्थिति
पूरे पंजाब की बात की जाए तो राज्य में कोरोना से 20 जिलों में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। 24 अगस्त को ही पूरे 24 घंटों के दरम्यान राज्य के अन्य जिलों में 53 नए कोविड केस एवं 2 मौतें दर्ज की गईं। जिनमें संगरूर और फतेहगढ़ साहिब में संक्रमण से एक-एक मौत दर्ज की गई है। इसके अलावा, सूबे की रिकवरी रेट सुधर कर 97.2% हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, मंगलवार को 46 मरीज ठीक हुए। वहीं, अब सूबे में कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 583564 हो गई है। जबकि, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 598445 पहुंच गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या की बात करें तो यह अब 418 रह गई है।

Recommended Video

Coronavirus India Update: फिर बढ़ रहे कोरोना के केस, ये आंकड़े डरा रहे ! | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Ludhiana Deputy Commissioner of Police VK Sharma says- the district reported zero Covid-19 patients after 15 months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X