लखनऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM योगी ने 12 लाख स्टूडेंट्स को बांटी स्कॉलरशिप, कहा- पिछली सरकारें करती थीं भेदभाव

Google Oneindia News

लखनऊ, 02 दिसंबर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 12.70 लाख मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी। छात्र-छात्राओं के खातों में 458 करोड़ रुपए की धनराशि ट्रांसफर की गई। सीएम योगी ने स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी है और छात्रों के साथ संवाद भी किया। सीएम ने कहा कि कोरोना के कारण बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज, पॉलिटेक्निक शुरू नहीं हो पाए और लेट एडमिशन की वजहसे संख्या पूरी नहीं हो पाई जिसके कारण छात्रवृत्ति अलग-अलग भेजनी पड़ी। उन्होंने कहा कि स्कॉलरशिप लेने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में मदद मिलेगी। ये शासन के लिए प्रसन्नता की बात है। इसकी वजह से छात्र आगे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे।

CM Yogi Adityanath present scholarships and virtually interacts with students

Recommended Video

UP Scholarship: UP Election से पहले Yogi government का छात्रों को दी ये सौगात | वनइंडिया हिंदी

पिछली सरकारें करती थीं भेदभाव: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पिछले 4 साल में हमारी सरकार ने पहले जितने बच्चों को छात्रवृत्ति मिलती थी उसमें 40 लाख से ज्यादा और बच्चों को जोड़ने का कार्य किया है। पिछली सरकारें भेदभाव करती थीं। उन्होंने कहा कि 2016-17 में अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों की छात्रवृत्ति ही रोक दी थी। बता दें, इस साल 2 अक्टूबर को पहले चरण में करीब डेढ़ लाख छात्रों को स्कॉलरशिप दी गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 नवंबर को बचे हुए छात्रों को स्कॉलरशिप देने के निर्देश दिए थे। इसके तहत अब करीब 12 लाख से ऊपर छात्र-छात्राओं को यूपी के सीएम स्कॉलरशिप दिया।

Omicron के खतरे के बीच यूपी सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश, जानें क्या हैं नए नियमOmicron के खतरे के बीच यूपी सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश, जानें क्या हैं नए नियम

स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन व टैबलेट बांटेगी योगी सरकार

सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में यह योजना 18 जनपदों में संचालित है। मैं समाज कल्याण विभाग से कहूंगा कि सभी 75 जनपदों में इसे चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक शासन की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य हो रहा है। अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक, पिछड़ी जाति समेत सभी जातियों के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था हो या अभ्युदय योजना, प्रदेश में सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। सीएम योगी ने घोषणा करते हुए कहा कि यूपी सरकार इसी दिसंबर महीने से प्रदेश के स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन करने वाले समस्त पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण करने जा रही है।

Comments
English summary
CM Yogi Adityanath present scholarships and virtually interacts with students
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X