अखिलेश यादव ने कहा- 'मैं नहीं लगवाऊंगा कोरोना वैक्सीन, बीजेपी के टीके पर भरोसा नहीं'
Akhilesh Yadav Latset News, लखनऊ। पूरे देश में आज कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) का ड्राई रन चल रहा है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में ही छह संस्थानों में विशेषज्ञों की देखरेख में डॉक्टरों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है।'

बीजेपी के टीके पर भरोसा नहीं: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) को लेकर शनिवार (02 जनवरी, 2021) को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मैं कोरोना वैक्सीन का टीका नहीं लगवाऊंगा, क्योंकि ये टीका भाजपा वालों का है। मैं इस पर कैसे विश्वास कर सकता हूं, 2022 में जब हमारी सरकार आएगी तो सबको फ्री कोरोना वैक्सीन मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे।'
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान की मौत विचलित करने वाली
हालांकि, इससे पहले अखिलेश यादव ने गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान एक किसान की मौत पर शोक व्यक्त किया। शनिवार को अखिलेश यादव ने एक ट्वीट करते हुए कहा, 'नव वर्ष के पहले दिन ही किसान आंदोलन में ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर एक किसान की शहादत की खबर विचलित करनेवाली है। घने कोहरे व ठंड में किसान लगातार अपने जीवन का बलिदान कर रहे हैं लेकिन सत्ताधारी हृदयहीन बने बैठे हैं। भाजपा जैसा सत्ता का इतना दंभ व इतनी निष्ठुरता अब तक कभी नहीं देखी गई।'