कोटा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बारां: बेटों ने पिता की देहदान कर पूरी की अंतिम इच्छा, रात को खोला गया कोटा मेडिकल कॉलेज

Google Oneindia News

बारां। राजस्थान के बारां शहर के मोटर पार्ट्स व्यवसायी रेवती ठाकुर (80) के निधन के बाद उनके बेटों ने पिता की पार्थिव देह कोटा मेडिकल कॉलेज को दान की है। बेटे सूर्या ठाकुर एवं वीरेश ठाकुर ने पिता के छह साल पुराने संकल्प को याद रखते हुए उनकी अंतिम इच्छा पूरी की हैं।

Baran Sons fulfill their fathers last wish by giving body donation to Medical College Kota

रेवती ठाकुर के परिजनों ने ह्यूमन हेल्पलाइन और शाइन इंडिया फाउंडेशन काेटा से संपर्क किया। ह्यूमन हेल्पलाइन के अध्यक्ष मनोज जैन आदिनाथ ने कोटा जिला कलेक्टर ओम कसेरा को पूरे मामले से अवगत कराया। कलेक्टर कसेरा ने ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके संकल्प एवं परिवारजनों के निर्णय की सराहना की तथा मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना को अविलंब देहदान की प्रक्रिया रात में ही पूरी करवाने के निर्देश दिए।

टिंकू ओझा की शादी के उपहार में दूल्हा-दुल्हन को मिले 5 दिल, 30 किडनी, 140 आंखें!टिंकू ओझा की शादी के उपहार में दूल्हा-दुल्हन को मिले 5 दिल, 30 किडनी, 140 आंखें!

शाइन इंडिया फाउंडेशन के तकनीशियन टिंकू ओझा ने बताया कि रेवती ठाकुर के परिजन बारां से 80 किलोमीटर दूर कोटा उनकी पार्थिव देह लेकर रात को पहुंचे थे। ऐसे में रात को ही मेडिकल कॉलेज खुलवाया गया। एनाटॉमी विभाग की एचओडी प्रतिमा मेडिकल कॉलेज पहुंचीं और औपचारिकता पूर्ण करके उन्होंने परिवार से देह प्राप्त की।

सीकर की यह लड़की लव मैरिज के 7 माह बाद बांट रही है अपनी शादी के कार्ड, वजह चौंका देने वाली

वीरेश ठाकुर ने बताया कि उनके पिता रेवती ठाकुर ऑटोमोबाइल पार्ट्स का व्यवसाय करते थे। व्यवसाय के साथ-साथ वे समाजसेवा से भी जुड़े रहे। कई जरूरतमंद लोगों की मदद की। उनका कहना था कि जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य है। साथ ही वे प्राकृतिक चिकित्सा सेवा के क्षेत्र से जुड़े रहे। किसी भी बीमार या जरूरतमंद व्यक्ति को सलाह व मदद की पूरी कोशिश करते थे। वे करीब 6 साल पहले किसी कार्य से झालावाड़ गए थे। वहां एक चिकित्सक की प्रेरणा से उन्होंने देहदान व नेत्रदान का संकल्प लिया था।

Comments
English summary
Baran Sons fulfill their father's last wish by giving body donation to Medical College Kota
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X