क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सियालकोट में मारे गए श्रीलंकाई नागरिक की पत्नी बोलीं- ‘मेरे पति बेगुनाह थे, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हमें इंसाफ़ दें’

पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ के हाथों पीट-पीटकर मार डाले गए श्रीलंका के प्रियांथा दियावदाना की पत्नी ने इमरान ख़ान से अपील की है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
प्रियांथा दियावदाना
Getty Images
प्रियांथा दियावदाना

पाकिस्तान के सियालकोट में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ के हाथों पीट-पीटकर मार दिए गए श्रीलंकाई नागरिक प्रियांथा दियावदाना की पत्नी ने पाकिस्तानी सरकार और प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से निष्पक्ष जाँच और न्याय की मांग की है.

शुक्रवार को पंजाब प्रांत में सियालकोट की एक फ़ैक्ट्री में मैनेजर के पद पर काम करने वाले प्रियांथा को एक भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मारा डाला था और उनके शव को आग लगा दी थी.

पुलिस का कहना है कि आतंकवाद की धाराओं के तहत अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और 100 से ज़्यादा लोग हिरासत में हैं.

सूचनाओं के मुताबिक़ पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में रखे श्रीलंकाई व्यक्ति के शव को अगले एक दो दिन में श्रीलंका भेज दिया जाएगा.

इस घटना पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट किया है, "पाकिस्तान में दंगाई भीड़ के प्रियांथा दियावदाना पर भयानक हमले को देखकर स्तब्ध हूँ. मेरी भावनाएं उनकी पत्नी और परिवार के साथ हैं. श्रीलंका और उसके लोगों को प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर भरोसा है कि वो इसमें शामिल सभी लोगों को सज़ा देने के अपने वादे पर क़ायम रहेंगे."

https://twitter.com/PresRajapaksa/status/1467021344348979203

वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ट्विटर पर बताया है कि उन्होंने यूएई से श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से बात की है.

"सियालकोट में प्रियांथा दियावदाना की हत्या को लेकर हमारे राष्ट्र के ग़ुस्से और शर्म के बारे में श्रीलंका के लोगों को बताया है. मैंने उन्हें सूचित किया है कि 100 से अधिक लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और भरोसा दिलाया है कि उन पर क़ानून की पूरी गंभीरता के साथ मामला चलाया जाएगा."

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1467113256863027201

इससे पहले इमरान ख़ान ने सियालकोट की घटना पर ट्वीट करते हुए इसकी निंदा की थी और इसे 'पाकिस्तान के लिए एक शर्मनाक दिन' बताया था.

'मेरे पति बेगुहान इंसान थे'

प्रियांथा दियावदाना की पत्नी
BBC
प्रियांथा दियावदाना की पत्नी

प्रियांथा दियावदाना की पत्नी निरूशी दिसानायके का कहना है कि 'मेरे पति एक निर्दोष इंसान थे. मैंने ख़बरों में देखा कि उन्हें उस देश में इतना काम करने के बाद बेदर्दी से उनकी हत्या कर दी गई है.'

"मैंने इंटरनेट पर देखा कि ये घटना बेहद अमानवीय थी. मैं श्रीलंका के राष्ट्रपति और पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से इसकी निष्पक्ष जांच की अपील करती हूँ ताकि मेरे पति और हमारे दो बच्चों को इंसाफ़ मिल सके."

उनके भाई कमाला श्रीशांता कुमारा ने बीबीसी को बताया है कि प्रियांथा दियावदाना 2012 से सियालकोट की उस फ़ैक्ट्री में काम कर रहे थे.

"उस फ़ैक्ट्री के मालिक के बाद उन्होंने ही उस पूरी फ़ैक्ट्री का ज़िम्मा संभाला हुआ था. जहाँ तक मुझे जानकारी है कि एक कट्टरपंथी संगठन का पोस्टर अंदर लगा हुआ था और इस हादसे की वजह की जांच करने के लिए एक हड़ताल बुलाई गई थी."

शैक्षिक रूप से प्रियांथा दियावदाना एक इंजीनियर थे. उनके बेटों की उम्र 10 साल और 9 साल है.

पंजाब सरकार की प्राथमिक जांच रिपोर्ट प्रधानमंत्री को दी गई

सियालकोट
Reuters
सियालकोट

पंजाब सरकार के क़ानून मंत्री राजा बशारत का कहना है कि सियालकोट की घटना की प्राथमिक जाँच की रिपोर्ट प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पंजाब को पेश कर दी गई है.

उनका कहना है कि सियालकोट घटना की जाँच के लिए फ़ौज के ख़ुफ़िया संगठनों के अधिकारी पहले ही से क़ानूनी एजेंसियों के साथ जाँच-पड़ताल कर रहे हैं.

बीबीसी संवाददाता शहज़ाद मलिक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना के ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के अलावा मिलिट्री इंटेलिजेंस और सिविलियन ख़ुफ़िया संगठन इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी भी जांच टीम का हिस्सा हैं.

उन्होंने कहा कि इस घटना की प्राथमिक जांच रिपोर्ट के मुताबिक़ अब तक 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें से अधिकतर वो लोग हैं जो प्रदर्शन में शामिल थे जबकि कुछ ऐसे लोग भी हिरासत में लिए गए हैं जो कि घटनास्थल पर मौजूद थे.

सियालकोट पुलिस के एक कर्मचारी के मुताबिक़ जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें से एक दर्जन के क़रीब वो लोग भी शामिल हैं जिन्हें कुछ समय पहले तहरीक-ए-लब्बैक के धरना प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया गया था.

सियालकोट
EPA
सियालकोट

पंजाब के क़ानून मंत्री राजा बशारत का कहना था कि हिरासत में लिए गए लोगों के शुरुआती बयान के आधार पर अन्य लोगों की गिरफ़्तारियों के लिए छापेमारी जारी है जिन्होंने भीड़ को श्रीलंकाई नागरिक के ख़िलाफ़ हिंसा करने के लिए उकसाया.

उन्होंने कहा कि इस मामले में स्थानीय पुलिस की ओर से कोई कोताही नहीं बरती गई थी और सूचना मिलने के 20 मिनट के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए थे.

राजा बशारत ने बताया कि हिंसा में मारे गए श्रीलंकाई नागिरक के शव को उनके देश भेजने के लिए विदेश मंत्री से संपर्क किया गया है.

उन्होंने यह भी बताया कि सियालकोट और उसके आसपास के गिरजाघरों और विदेशी फ़ैक्ट्री वर्कर्स की सुरक्षा सख़्त कर दी गई है.

दूसरी ओर लाहौर में आईजी पंजाब के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए पंजाब सरकार के प्रवक्ता हसन ख़ावर ने बताया कि सियालकोट घटना में शामिल 118 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है जिनमें 13 मुख्य अभियुक्त शामिल हैं और तमाम मुख्य अभियुक्तों की शिनाख़्त हो चुकी है.

उनका कहना था कि घटनास्थल से जुड़ी 160 कैमरा फ़ुटेज ली गई हैं और गिरफ़्तारियों के लिए 10 टीमें गठित कर दी गई हैं जबकि इस मामले में आतंकवाद की धाराएं जोड़ी गई हैं.

सियालकोट
Reuters
सियालकोट

प्राथमिक जांच रिपोर्ट में क्या बताया गया है?

पंजाब सरकार की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि फ़ैक्ट्री मैनेजर के नियम और काम लेने की वजह से कुछ कर्मचारी फ़ैक्ट्री मैनेजर से नाख़ुश थे. रिपोर्ट के मुताबिक़ भीड़ ने श्रीलंकाई नागरिक के ख़िलाफ़ हिंसा की शुरुआत सुबह 11 बजे के क़रीब शुरू की. घटना के वक़्त फ़ैक्ट्री के मालिक ग़ायब हो गए थे.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ विदेशी कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल को फ़ैक्ट्री का दौरा करना था. श्रीलंकाई मैनेजर ने फ़ैक्ट्री की मशीनों की साफ़-सफ़ाई का आदेश दिया हुआ था और उनसे धार्मिक स्टिकर हटाने को कहा गया था.

सियालकोट
Reuters
सियालकोट

रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित तौर पर जब फ़ैक्ट्री कर्मचारियों ने स्टिकर नहीं हटाया तो मैनेजर ने ख़ुद हटा दिया.

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद शर्मनाक घटना बताया है और कहा है कि इस तरह से अदालत से इतर कार्रवाई करना बिलकुल अस्वीकार्य है.

आईएसपीआर के मुताबिक़ आर्मी चीफ़ ने कहा है कि इस घिनौने जुर्म के अपराधियों को सज़ा दिलाने के लिए सिविल एडमिनिस्ट्रेशन को हर मुमकिन मदद पहुंचानी चाहिए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Wife of Sri Lankan citizen said My husband was innocent PM Imran Khan give us justice
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X