क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका ने ईरान के इस्लामिक रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी सेना के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। यह पहली बार है जब अमेरिका ने दूसरे राष्ट्र की सेना को आतंकवादी संगठन करार दिया है। ट्रंप ने एक बयान में कहा कि यह अप्रत्याशित कदम यह याद दिलाता है कि ईरान न सिर्फ आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश है बल्कि आईआरजीसी आंतकवाद को धन मुहैया कराने और उसे बढ़ावा देने में सक्रियता से लगा है।' उधर, ईरान ने अमेरिका को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित किया है।

अमेरिका ने ईरान के इस्लामिक रेवॉल्यूशनरी गार्ड्स को आतंकवादी संगठन घोषित किया

बता दें कि ट्रंप द्वारा अमेरिका और ईरान के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते को खत्म करने के बाद वाशिंगटन और तेहरान के बीच तनाव बढ़ गया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने सोमवार को सभी बैंकों और कारोबारों को ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स के साथ कामकाज जारी रखने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

पॉम्पियो ने यहां पत्रकारों से कहा, "दुनियाभर के सभी बैंकों और कारोबारों को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि वह जिस भी कंपनी के साथ वित्तीय लेनदेन कर रहे हैं, उनका लेनदेन किसी भी हालत में ईरान के रिवॉल्युशनरी गार्ड्स समूह के साथ नहीं हो।"

ईरान ने अमेरिका को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश घोषित किया

ईरान की सुप्रीम नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल ने अमेरिका को 'आतंकवाद प्रायोजित करने वाले देश'और क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी बलों को 'आतंकवादी संगठन' घोषित किया। सरकारी समाचार समिति इरना से प्रसारित एक बयान में कहा गया है कि यह कदम ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड को आतंकवादी संगठन घोषित करने के अमेरिका के 'अवैध और मूर्खतापूर्ण कदम के बाद उठाया गया है।'

Read Also- वो रहस्‍मय बीमारी जिससे भारत सहित कई देश हैं परेशान, मरने के बाद भी फैलता है संक्रमण, दवाई भी बेअसरRead Also- वो रहस्‍मय बीमारी जिससे भारत सहित कई देश हैं परेशान, मरने के बाद भी फैलता है संक्रमण, दवाई भी बेअसर

Comments
English summary
US labels Iran's elite Revolutionary Guard Corps a 'terror group'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X