क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों को अमेरिका में मास्क पहनना जरूरी नहीं, बाइडेन बोले- रूल सिंपल है

कोरोना वैक्सीन लगवा चुके लोगों को अमेरिका में मास्क पहनना जरूरी नहीं, बाइडेन बोले- रूल सिंपल है

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, 14 मई: कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में अब कोविड-19 को लेकर नए नियम आ गए हैं। अमेरिका में जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है उन्हें अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने फैसला लिया है कि अमेरिका में जो भी लोग पूरी तरह से कोविड-19 वैक्सीनेट हो चुके हैं, उन्हें ना तो मास्क पहनने की जरूरत है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करना जरूरी है। इस बात की पुष्टी अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने भी की है। हालांकि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन नहीं ली है, उन्हें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा।

no mask

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोग अब मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के रूल को फॉलो किए बिना भी घर से बाहर निकल सकते हैं। हालांकि कुछ ऐसी जगह अमेरिका में हैं, जहां मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, तो वहां कोविड-19 गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। आदिवासी या क्षेत्रीय कानूनों, संघीय, राज्य, स्थानीय और र्कप्लेस गाइडेंस के मुताबिक मास्क पहनना होगा।

रूल सिंपल है, या तो वैक्सीनेट हो जाइए, या मास्क पहनिए: जो बाइडेन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अगर अमेरिका का रहने वाला शख्स पूरी तरह से वैक्सीनेट है तो उनको अब मास्क लगाने की कोई जरूरत नहीं है। जो बाइडेन ने कहा, आज का दिन बड़ा शानदार है। हमारी एक साल की कड़ी मेहनत और इतनी कुर्बानी के बाद अब हम मास्क फ्री होने की ओर बढ़ रहे हैं। ये रूल एकदम सिंपल है,या तो आप वैक्सीन लगवाइए या फिर हमेशा मास्क पहनते रहिए।

no mask

जो बाइडेन ने कहा, 'कुछ ही घंटों पहले, अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने कहा है कि पूरी तरह से टीका लेने वाले लोगों को अब मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। ये बात बिल्कुल सच है। चाहे आप अंदर हों या बाहर, वैक्सीनेट लोगों को मास्क नहीं पहनना है। मुझे लगता है कि यह एक महान दिन है। एक अच्छा दिन। यह इतनी बड़ी संख्या में अमेरिकियों को टीकाकरण करने में मिली असाधारण सफलता से संभव हुआ है।'

no mask

ये भी पढ़ें- अमेरिका में 12-15 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, फाइजर-बायोएनटेक के टीके को दी हरी झंडीये भी पढ़ें- अमेरिका में 12-15 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, फाइजर-बायोएनटेक के टीके को दी हरी झंडी

जो बाइडेन ने कहा, इन 114 दिनों में, हमारे टीकाकरण अभियान ने दुनिया का नेतृत्व किया है। और यह इतने सारे लोगों की अविश्वसनीय मेहनत के कारण है, वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं, दवा कंपनियों, नेशनल गार्ड, यूएस मिलिट्री, फेमा, डॉक्टरों, नर्सों, फार्मासिस्टों - हर कोई है, इन सभी लोगों ने अमेरिका को वैक्सीनेट होने में मदद की है।''

Comments
English summary
US Centers for Disease Control and Prevention (CDC) says Fully vaccinated individuals can resume activities without wearing a mask or staying 6 feet apart
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X