क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या यूके-इंडिया मीटिंग में ब्रिटेन के रक्षा मंत्री ने सीतारमण से मिलने से किया था इनकार?

Google Oneindia News

लंदन। ब्रिटेन के संडे टाइम्स ने दावा किया है कि यूके-इंडिया वीक प्रोग्राम में ब्रिटिश रक्षा मंत्री गैविन विलियम्सन ने निर्मला सीतारमण से मिलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद ब्रिटेन की सरकार ने उन्हें आड़े हाथ लिया है। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, यूके के कैबिनेट ने उनके रक्षा मंत्री के इस तरह के व्यवहार के लिए उनकी कड़ी आलोचना की है। भारतीय अधिकारियों ने एक महीने पहले ही मीटिंग के लिए आग्रह किया था, और उस वक्त दो ब्रिटिश मिनिस्टर समेत उनके विदेश सचिव बोरिस जॉनसन ने भी कई बार विलियम्सन को निर्मला सीतारमण से मीटिंग करने के लिए चर्चा की थी।

क्या UK के रक्षा मंत्री ने सीतारमण से मिलने से किया था मना?

संडे टाइम्स की मानें तो 20 और 22 जून को दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग और रक्षा खरीद को लेकर हुई द्विपक्षीय वार्ता में विलियम्सन ने निर्मला सीतारमण के साथ मीटिंग करने के लिए इनकार कर दिया था। हालांकि, इस खबर के बाद सीतारमण ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर इसे बेबुनियाद बताया है। रक्षा मंत्री ने कहा, 'संडे टाइम्स (यूके) की स्टोरी बहुत निराशाजनक है। बिल्कुल निराधार स्टोरी है। बैठक के लिए परस्पर सहमति से तारीख पर चर्चा चल रही है और मैं बैठक तैयार हूं।'

यह भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण की अगुवाई में रक्षा खरीद परिषद ने 15,935 करोड़ की खरीद को मंजूरी दी


ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स के मुताबिक, 'भारत का रक्षा बजट विश्व के तेजी से बढ़ते रक्षा बजट में से एक है, जिसमें वर्ष में 50 अरब डालर के करीब खर्च होता है। ऐसा लगता है कि यह विलियमसन का एक और बिना सोचा समझा निर्णय है। खबर की मानें तो विलियमसन पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय प्रतिनिधि सीतारमण को नजरंदाज करके विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था वाले देश को निराश करने का काम किया है।

बता दें कि पिछले माह जून में लदंन में आयोजित यूके-इंडिया वीक में दोनों देशों के कई राजनेताओं, बिजनेसमैन और प्रतिनिधियों ने शिरकत की थी। यूके-इंडिया वीक के सीईओ मनोज लाडवा ने कहा कि इस प्रोग्राम में दोनों ही देशों ने क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को लेकर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी प्रतिबंधों की धमकियों के बाद भी भारत खरीदने जा रहा है रूस से S-400 मिसाइल सिस्टम

Comments
English summary
UK Defence Minister Accused of Snubbing Nirmala Sitharaman: Report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X