क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयरलाइन ने मां से कहा, साबित करो ये तुम्हारा बच्चा है

उड़ान से पहले लिन्ज़ी जब टिकट काउंटर पर गईं तो वहां मौजूद एयरलाइन के कर्मचारी ने उनसे ये साबित करने को कहा वो गोद में लिए बच्चे की मां हैं.

इससे ख़फ़ा लिन्ज़ी ने इस घटना का ज़िक्र ट्विटर पर किया और बताया कि उन्होंने बच्चे का पासपोर्ट पेश किया इसके बावजूद एयरलाइन के कर्मचारी ने उनसे कुछ और सबूत मांगा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
एयरलाइन ने मां से कहा, साबित करो ये तुम्हारा बच्चा है

अगर किसी मां से कहा जाए कि वो साबित करे कि उसकी गोद में मौजूद बच्चा उसका ही है तो उसे कैसा लगेगा?

अमरीका में कैलिफ़ोर्निया की बास्केटबॉल कोच लिन्ज़ी गॉटलिब से कुछ ऐसा ही कहा गया.

ये सब उस वक़्त हुआ जब वो अपने मंगेतर पैट्रिक मार्टिन और के साथ साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान से उड़ान भरने जा रही थीं.

उड़ान से पहले लिन्ज़ी जब टिकट काउंटर पर गईं तो वहां मौजूद एयरलाइन के कर्मचारी ने उनसे ये साबित करने को कहा वो गोद में लिए बच्चे की मां हैं.

इससे ख़फ़ा लिन्ज़ी ने इस घटना का ज़िक्र ट्विटर पर किया और बताया कि उन्होंने बच्चे का पासपोर्ट पेश किया इसके बावजूद एयरलाइन के कर्मचारी ने उनसे कुछ और सबूत मांगा.

नाराज़गी

https://twitter.com/CalCoachG/status/1001242166126153728

लिन्ज़ी गोरी हैं जबकि उनके मंगेतर पैट्रिक काले हैं और इसलिए उनके बच्चे का रंग सांवला है. लिन्ज़ी ने ट्विटर पर कहा, "मुझे लगता है कि हमारे सरनेम अलग हैं और मेरे बच्चे का रंग सांवला है इसलिए मुझसे उसकी मां होने का सबूत देने को कहा गया."

उन्होंने ट्वीट किया, "इससे पहले मैं अपने बच्चे के साथ लगभग 50 बार फ़्लाइट में सफ़र कर चुकी हूं. मैंने उसका पासपोर्ट भी दिखाया. इसके बावजूद मुझसे और सबूत मांगे गए."

लिन्ज़ी ने अपने साथ हुए इस बर्ताव को अपमानजनक और असंवेदनशील बताया है.

माफ़ी

सोशल मीडिया पर आलोचना झेलने के बाद एयरलाइन ने अपने कर्मचारी के बर्ताव के लिए लिन्ज़ी और उनके परिवार से माफ़ी मांग ली है.

एयरलाइन ने अपने एक बयान में कहा है कि कंपनी ने लिन्ज़ी से संपर्क किया और कहा कि अगर उनके कर्मचारी के बर्ताव से उनके परिवार को असहज महसूस हुआ तो वो इसके लिए माफ़ी चाहते हैं.

एयरलाइन ने कहा है कि वो इस घटना का उदाहरण लेते हुए अपने दूसरे कर्मचारियों को 'ट्रेनिंग' देगी.

साउथवेस्ट एयरलाउंस की पॉलिसी के मुताबिक कस्टमर सर्विस एजेंट को किसी सरकारी पहचान पत्र से बच्चे की उम्र की पुष्टि करना अनिवार्य होता है. हालांकि ये ज़रूरी नहीं है कि बच्चे और उसे साथ लेकर यात्रा कर रहे वयस्क के सरनेम एक जैसे हों.

ज़िम्मेदारी

लिन्ज़ी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनके साथ जो कुछ हुए उसमें एयरलाइन की कोई ग़लती है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक असंवेदनशील स्टाफ़ की ग़लती है.

लिन्ज़ी ने कहा, "मेरी भावनाओँ को ऐसे बर्ताव से ठेस पहुंची है. मुझे ऐसा महसूस कराया गया कि मैं औरों से कमतर हूं और ये सही नहीं है."

उन्होंने कहा कि एक गोरी और सक्षम महिला होने के नाते मेरी ये जिम्मेदारी है कि मैं इस तरह के व्यवहार को सार्वजनिक रूप से ग़लत ठहराऊं.

ये भी पढ़ें: सब-इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह 'अंडरग्राउंड' क्यों हैं

अगर पेट्रोल GST के दायरे में आ जाए तो...

क्यों हो रही है बीजेपी-पेटीएम के सांठगांठ की बात

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The airline said to the mother, prove that this is your child
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X