क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस का आरोप, डुगिन की बेटी की हत्या के लिए यूक्रेन जिम्मेदार, पुतिन ने कहा, यह 'नृशंस अपराध' है

पुतिन के करीबी सहयोगी कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन ने टेलीग्राम ऐप पर एक बयान पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी की उनके सामने "बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Google Oneindia News

मॉस्को ,23 अगस्त : रूस की शीर्ष खुफिया एजेंसी ने यूक्रेन की गुप्तचर एजेंसियों पर रूसी राष्ट्रवादी विचारक की बेटी की हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया। केजीबी के बाद रूस की सबसे प्रमुख खुफिया एजेंसी फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) ने कहा कि यूक्रेन की गुप्तचर एजेंसियों ने डारिया डुगिना की हत्या का षड़यंत्र रचा और इसे अंजाम दिया। रूस के राष्ट्रपति ने इस हत्या को 'नृशंस अपराध' बताया।

पुतिन के 'चाणक्य' एलेक्जेंडर डुगिन की बेटी थी डारिया डुगिना

पुतिन के 'चाणक्य' एलेक्जेंडर डुगिन की बेटी थी डारिया डुगिना

डारिया डुगिना रूस के राष्ट्रवादी विचारक एलेक्जेंडर डुगिन की बेटी थी। पश्चिमी देश डुगिन को रूसी राष्ट्रपति 'व्लादिमीर पुतिन का दिमाग' बताते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी खुफिया एजेंसी ने डारिया की हत्या के पीछे एक यूक्रेनी नागरिक का हाथ बताया है, जो वारदात को अंजाम देकर रूस से एस्टोनिया भाग गई है। एजेंसी ने कहा कि संदिग्ध नताल्या वोव्क उसी इमारत के एक अपार्टमेंट में रहती थी, जहां डुगिना रहती थी। एजेंसी के अनुसार नताल्या उस पर नजर रखती थी। वोव्क उस राष्ट्रवादी महोत्सव में भी गई थी जिसमें हत्या से कुछ देर पहले एलेक्जेंडर डुगिन और उनकी बेटी ने शिरकत की थी।

यूक्रेन ने इसे रूस का प्रचार बताया

यूक्रेन ने इसे रूस का प्रचार बताया

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने इन आरोप को बेबुनियाद बताते हुए इस मात्र एक प्रचार बताया है। दूसरी तरफ, समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, क्रेमलिन ने कहा कि सोमवार को पुतिन ने दरिया को मरणोपरांत एक प्रतिष्ठित राज्य पुरस्कार- ऑर्डर ऑफ करेज प्रदान किया। उन्होंने यह पुरस्कार दारिया की साहस, रूस के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा भावना के लिए प्रदान किया गया है। 29 वर्षीय दरिया की उस समय बम धमाके में मौत हो गई जब वह कार चला रही थी।

अलेक्जेंडर डुगिन ने टेलीग्राम ऐप पर एक बयान पोस्ट किया,

अलेक्जेंडर डुगिन ने टेलीग्राम ऐप पर एक बयान पोस्ट किया,

पुतिन के करीबी सहयोगी कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन ने टेलीग्राम ऐप पर एक बयान पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी की उनके सामने "बेरहमी से हत्या कर दी गई, लेकिन हम बदला या प्रतिशोध के प्यासे नहीं है। हम सिर्फ यूक्रेन पर रूस की जीत चाहते हैं। मेरी बेटी ने जीत की वेदी पर अपने युवा जीवन को बलिदान कर दिया। उन्होंने रूस से यूक्रेन को किसी भी हाल में जीतने का आह्वान किया। उन्होंने अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में कहा, "वह (डुगिना) एक सुंदर रूढ़िवादी महिला थी। वह देशभक्त एक कुशल रिपोर्टर थी।

 न्यूक्लियर स्ट्राइक की मांग?

न्यूक्लियर स्ट्राइक की मांग?

अलेक्जेंडर डुगिन अपनी बेटी के साथ शनिवार को एक समारोह में गए थे। जानकारी के मुताबिक, अलेक्जेंडर को टार्गेट करते हुए कार के नीचे विस्फोटक लगाया गया था, लेकिन अंत समय में उन्होंने कार को बदल दिया। जैसे ही उनकी बेटी ने कार स्टार्ट की तुरंत धमाका हो गया और वह अंदर ही जल गई। इस हत्या ने रूस को झकझोर कर रख दिया है। पुतिन के समर्थन वाली मीडिया ने तो यहां तक मांग की है कि यूक्रेन और पश्चिमी देशों पर न्यूक्लियर स्ट्राइक की जाए।

(Photo Credit: Twitter & PTI)

ये भी पढ़ें : 'घमंड' मिटाने के लिए अरबपति फेमिली का 'मिडिल क्लास सिस्टम', 'अमीर बाप के बच्चे' करते हैं झाड़ू पोंछा

Comments
English summary
Alexander Dugin, said to be a close ally of Putin, posted a statement on Telegram app, saying his daughter “was brutally murdered” in front of him. "Our hearts are not simply thirsting for revenge or retribution," Dugin wrote. "We only need our victory (against Ukraine). My daughter has sacrificed her young life on the altar of victory. So please win!”
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X