क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट के मौत की तस्वीर हुई लीक, पत्नी को मिला 250 करोड़ हर्जाना

वाशिंगटन, 26 अगस्तः अमेरिकी कोर्ट ने महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की पत्नी को हर्जाने के तौर पर 250 करोड़ रुपये देने का फैसला सुनाया है। अब करीब 130 करोड़ रुपये कोबे की पत्नी वैनेसा ब्रायंट को दे दिए गए हैं।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 26 अगस्तः अमेरिकी कोर्ट ने महान बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की पत्नी को हर्जाने के तौर पर 250 करोड़ रुपये देने का फैसला सुनाया है। अब करीब 130 करोड़ रुपये कोबे की पत्नी वैनेसा ब्रायंट को दे दिए गए हैं। कोबे की मौत के बाद उनकी तस्वीर को शेयर कर दिया गया था जिससे नाराज होकर वैनेसा ने कोर्ट में केस कर दिया था।

हेलीकॉप्टर क्रैश में कोबे ब्रायंट का निधन

हेलीकॉप्टर क्रैश में कोबे ब्रायंट का निधन

अमरीका के बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का कैलिफॉर्निया में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था। यह दुर्घटना जनवरी 2020 में हुई थी। हादसे के दौरान 41 वर्षीय ब्रायंट अपने निजी हेलिकॉप्टर में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान ब्रायंट के साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी। हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद एक्सीडेंट में मारे गए लोगों की तस्वीरें लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ और फायर डिपार्टमेंट के स्टाफों के बीच शेयर किया गया था।

वैनेसा ने किया मुकदमा

वैनेसा ने किया मुकदमा

इसके बाद कोबे ब्रायंट की पत्नी ने फोटो शेयर किए जाने के खिलाफ लॉस एंजेलिस प्रशासन के खिलाफ केस किया और हर्जाने की मांग कर दी। इस मामले की सुनवाई 11 दिनों तक चली। वैनेसा ब्राइंट ने अदालत में कहा कि एक महीने बाद भी वह अपने पति और बेटी की मौत के बाद इतने दर्द में थी जैसे उनकी तुरंत मौत हो गई हो। उन्हें पैनिक अटैक्स आते रहते थे।

गॉसिप के लिए हुआ तस्वीरों का यूज

गॉसिप के लिए हुआ तस्वीरों का यूज

वैनेसा ने कहा कि सोशल मीडिया पर होने की वजह से हर दिन उनके लिए खौफनाक बन गया था। हर दिन दुर्घटना से जुड़ी तस्वीरें उनकी नजरों से गुजरती रहती थीं। वैनेसा के वकील ने कोर्ट में तर्क दिया कि मृतक की क्लोजअप तस्वीरों को न तो आधिकारिक तौर पर इस्तेमाल किया गया था और न ही उसे किसी जांच में जरूरी समझा गया। उसे बस गॉसिप के लिए इस्तेमाल किया गया।

9 जजों की बेंच से वैनेसा के पक्ष में सुनाया फैसला

9 जजों की बेंच से वैनेसा के पक्ष में सुनाया फैसला

9 जजों की एक बेंच ने एक मत से इस मामले पर वैनेसा के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में मृतक के परिवार की प्राइवेसी का हनन हुआ है और वह भावनात्मक संकट से गुजरी हैं। वैनेसा ब्रायंट की तरह क्रिस चेस्टर ने भी अपनी पत्नी और बेटी को खोया था। उन्हें इस मामले में 120 करोड़ रुपये मिले। फैसले को लेकर जेस्टर के वकील ने ज्यूरी और जज का शुक्रिया अदा किया।

इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक कोबे ब्रायंट

इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक कोबे ब्रायंट

5 बार नेशनल बास्केटबॉल एसोशिएसन यानी एनबीए के चैंपियन रहने वाले कोबे ब्रांयट को बास्केटबॉल के इतिहास में सबसे सफल महान खिलाड़ियों में से एक गिना जाता है। ब्रायंट ने अपने 20 साल लंबे करियर में हमेशा लॉस एंजेल्स लाकेर्स के साथ खेला। साल 2016 के अप्रैल महीने में रिटायर होने वाले कोबे ने साल 2008 में एनबीए के सबसे अहम खिलाड़ी का ख़िताब हासिल किया था।

फिर लीक हुआ सना मारिन का वीडियो, लोगों ने पूछा इतना भड़काऊ डांस कोई पीएम कैसे कर सकती है?

English summary
Photo of famous basketball player Kobe Bryant's photos leaked, wife got 250 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X