क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर लीक हुआ सना मारिन का वीडियो, लोगों ने पूछा इतना भड़काऊ डांस कोई पीएम कैसे कर सकती है?

कुछ ही दिन पहले फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का एक पार्टी वीडियो लीक होने के बाद एक और वीडियो फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में वह नाइट क्लब में डांस करती नजर आ रही हैं।

Google Oneindia News

हेलसिंकी, 24 अगस्तः कुछ ही दिन पहले फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन का एक पार्टी वीडियो लीक होने के बाद एक और वीडियो फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में वह नाइट क्लब में डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है। इस वीडियो फुटेज में सना मारिन एक मॉडल के साथ डांस फ्लोर पर थिरकती दिख रही हैं। इसके साथ ही वह एक और तस्वीर के लिए भी उनकी आलोचना हो रही है।

पीएम आवास पर दो टॉपलेस लड़कियां एक दूसरे को कर रही किस

पीएम आवास पर दो टॉपलेस लड़कियां एक दूसरे को कर रही किस

जिस तस्वीर के लिए उनकी आलोचना हो रही है वह दरअसल उनकी नहीं बल्कि प्रधानमंत्री आवास में पार्टी में आए दोस्तों से जुड़ा है। इस तस्वीर में दो टॉपलेस लड़कियों की एक दूसरे को चूमते हुए फोटो सामने आने के बाद सना मरीन ने माफी मांगी है। बताया जा रहा है कि ये फोटो उनके आवास की ही है। तस्वीर में दो जानी-मानी प्रभावशाली महिलाएं हैं जो टॉपलेस हैं। फिनलैंड लिखे एक पट्टिका से उन्होंने खुद को कवर कर रखा है और एक दूसरे को चूम रही हैं।

पीएम सना मरीन ने मांगी माफी

पीएम सना मरीन ने मांगी माफी

प्रधानमंत्री सना मरीन ने इस बात की पुष्टि की है कि जुलाई में एक संगीत समारोह के बाद दोस्तों के साथ एक निजी पार्टी में इसे खींचा गया था। मरीन ने मंगलवार को कहा कि यह तस्वीर केसरंता में उनके आधिकारिक आवास पर 8 से 10 जुलाई तक चली एक संगीत पार्टी में ली गई थी। उन्होंने कहा, 'मेरी राय में ये तस्वीर उचित नहीं है। मैं इसके लिए माफी चाहती हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'इस तरह की तस्वीर नहीं खींची जानी। इसके अलावा कुछ नहीं हुआ।'

दूसरे वीडियो में भड़कीला डांस करती नजर आयी पीएम

इसके साथ ही पीएम मरीन की जिस वीडियो के लिए आलोचना हो रही है वह उसी रात का है जिस रात वह अपने दोस्तों संग पार्टी करती हुई नजर आयी थी। इस नए वायरल वीडियो में 36 वर्षीय प्रधानमंत्री एक 33 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सबीना सरक्का के साथ कमर से कमर मिलाकर थिरकती नजर आ रही हैं। दोनों एक दूसरे की बाहों में बाहें डालकर व पैर से पैर मिलाकर डांस करती दिख रही हैं। यह वीडियो बेहद भड़कीला बताया जा रहा है।

फिनिश पीएम जिस मॉडल के साथ हॉट डांस कर रही हैं वह पूर्व ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं। सबीना सरक्का ने 2012 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में फिनलैंड का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने फिनलैंड में कई टीवी रियलिटी शो में एक्टिंग भी की है और अब इंस्टाग्राम पर 90,000 फॉलोअर्स के साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इसके साथ ही उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोई गैर शख्स उनके गले को चूम रहा है।

फिनिश पीएम जिस मॉडल के साथ हॉट डांस कर रही हैं वह पूर्व ब्यूटी क्वीन रह चुकी हैं। सबीना सरक्का ने 2012 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में फिनलैंड का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने फिनलैंड में कई टीवी रियलिटी शो में एक्टिंग भी की है और अब इंस्टाग्राम पर 90,000 फॉलोअर्स के साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इसके साथ ही उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोई गैर शख्स उनके गले को चूम रहा है।

फिनलैंड के पीएम की हो रही आलोचना

फिनलैंड के पीएम की हो रही आलोचना

सना मारिन के वीडियो से जनता के बीच बहस शुरू हो गई है कि सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा आचरण कितना उपयुक्त है। सना मरीन दुनिया के सबसे युवा नेताओं में से एक हैं। लेकिन अब उनके विरोधी उन पर अपरिपक्व होने का आरोप लगा रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि यही काम जो सना मरीन कर रही हैं अगर वही किसी पुरुष ने किया होता तो क्या वह आलोचना से बच पाता? हालांकि इस दौरान उनके बचाव में भी कई लोग उतर गए हैं और कह रहे हैं कि उन्हें महिला होने के कारण ट्रोल किया जा रहा है।

निगेटिव आया पीएम का ड्रग टेस्ट

निगेटिव आया पीएम का ड्रग टेस्ट

इससे पहले पहला वीडियो सामने आने के बाद 'सोशल डेमोक्रेटिक' पार्टी का नेतृत्व करने वाली मारिन को कई सवालों का सामना करना पड़ा। मारिन ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने और उनके दोस्तों ने पार्टी में जश्न मनाया और पार्टी में शराब का इस्तेमाल हुआ लेकिन, उनकी जानकारी में वहां कोई ड्रग्स शामिल नहीं थी। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने ड्रग्स के बारे में अटकलों पर विराम लगाने के लिए 'ड्रग टेस्ट' कराया है। जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

<strong>अग्निपथ योजना को लेकर नेपाल में विवाद, माओवादी ने गोरखा सैनिकों की भर्ती बंद की मांग की, दुविधा में सरकार</strong>अग्निपथ योजना को लेकर नेपाल में विवाद, माओवादी ने गोरखा सैनिकों की भर्ती बंद की मांग की, दुविधा में सरकार

Comments
English summary
Another video of Sana Marin was photographed, Finland's PM apologizes for the picture
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X