क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल: इमरान की पत्नी के बुर्क़े पर बवाल क्यों?

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री की बीवी बुशरा उनके शपथ ग्रहण समारोह में बुर्क़ा पहनकर शामिल हुई थीं.पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा की बुर्क़े में तस्वीर को लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है.

इमरान ख़ान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान उनकी पत्नी बुशरा भी मौजूद थी.

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा की बुर्क़े में तस्वीर को लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है.

imran

इमरान ख़ान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान उनकी पत्नी बुशरा भी मौजूद थी.

इसमें बुशरा ने बुर्क़ा पहना हुआ था. उन्होंने ऐसा बुर्क़ा पहना था जिसमें उनकी सिर्फ आंखें दिख रही थीं और पूरा चेहरा ढंका हुआ था.

तस्वीर सामने आने के बाद फर्स्ट लेडी के पहनावे को लेकर लेकर कुछ लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि इससे पाकिस्तान की महिलाओं की गलत छवि सामने जाती हैं.

हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि कपड़ों का चुनाव बुशरा का निजी फैसला है. सोशल मीडिया पर इस मसले पर लोग क्या बात रहे हैं ये रहे ट्वीट्स.

ट्विटर यूजर सीमा गोस्वामी ने ट्वीट किया है, ''इमरान खान की तीसरे नंबर की पत्नी. ये ऐसा लगता है जैसे हम प्राचीन काल में वापस चले गए हैं.''

https://twitter.com/seemagoswami/status/1030760491071819776

सैफिना इलाही ने लिखा है, ''फर्स्ट लेडी बुशरा और वहां उपस्थित सभी महिलाओं ने इस वक्त में सभी 'उदारवादियों' को मार दिया है. ये नया पाकिस्तान है और कपड़े चुनने की महिलाओं की आजादी...''

https://twitter.com/SaffinaEllahi1/status/1030683697505333248

आयशा एजाज़ ख़ान ने ट्वीट किया है, ''मुझे उस दिन का इंतजार है जब इमरान खान बुर्क़े में ढंकी अपनी पत्नी को लेकर किसी पश्चिमी देश में जाएंगे. मैं शर्त लगाती हूं कि ऐसा नहीं होने वाला है.''

https://twitter.com/ayeshaijazkhan/status/1030951404620455936

पीयूश सिंह ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अपनी पत्नी बुशरा बीबी ख़ान के साथ.''

https://twitter.com/singhpiyush_/status/1031065244754489344

वसीम अब्बास लिखते हैं, ''जब आप देश की फर्स्ट लेडी हैं तो आप जो भी करती हैं उससे हर वोटर को मतलब है. चाहे वो एक तस्वीर ही क्यों न हो...''

https://twitter.com/azaan786/status/1031386746863476737

अशोक कुमार ने ट्वीट किया है, ''क्या ये नए पाकिस्तान का चेहरा है? यह पाकिस्तान की महिलाओं को क्या संदेश देता है? हमेशा से दमित की गईं. अगर पीएम प्रगतिशील पाकिस्तान को रास्ता दिखाना चाहते हैं तो उन्हें पहले अपने घर से शुरुआत करनी होगी.''

https://twitter.com/akbundi/status/1031162516389482497

हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस तरह महिलाओं के कपड़ों की पुलिसिंग हो रही है. बुशरा क्या पहनें, ये उनकी मर्ज़ी होनी चाहिए.

ज़ेनी लिखती हैं, ''इस्लामिक रिब्लिक ऑफ पाकिस्तान या इस्लाम परदा के अनुसार तैयार होना सभी महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण और ज़रूरी है.''

https://twitter.com/zainikakakhel/status/1030783355766362112

सैयद फातिमा ज़ैदी कहती हैं, ''पाकिस्तान की खू़बसूरत फर्स्ट लेडी...''

https://twitter.com/KausarFatimah/status/1030820262923710471

बगीरा कहती हैं, ''इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं. वह अपने कार्यों, नीतियों और घोषणाओं के लिए जिम्मेदार हैं. लेकिन बुशरा चुनी हुई प्रतिनिधि नहीं हैं. वो किसी भी अन्य महिला की तरह हैं, वह जो चाहती हैं वो पहन सकती हैं, चाहे वो बुर्क़ा हो या नेल पॉलिश.''

https://twitter.com/ShabanaMir1/status/1031339110089281537

कासिम खलिल ने ट्वीट किया है, ''हमारी फर्स्ट लेडी के हिजाब पहनने पर मुझे गर्व है और प्रधानमंत्री इमरान खान को इसमें कोई समस्या नहीं है. हम अपने घरों में भी ऐसा कर सकें इसकी प्रार्थना करें.''

https://twitter.com/qasimkhalil1/status/1031241618769281025

इमरान ख़ान पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. उन्होंने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
pak prime minister imran khan wife burqaon social media
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X