क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीयरलीडर थी तानाशाह किम जोंग की पत्नी, शादी से पहले लेनी पड़ी थी ट्रेनिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को क्रूर तानाशाह कहा जाता है। उसकी क्रूरता के कई किस्से सामने आए, लेकिन उसकी जिंदगी से जुड़ी कई बारे अभी भी पर्दे के पीछे चुपी हुई है। तानाशाह किम जोंग की निजी जिंदगी के बारे में लोगों को बहुत कुछ जानकारी नहीं है। उसकी रहस्यमी दुनिया की कई ऐसी बातें हैं जो लोगों के सामने आनी बाकी है। नॉर्थ कोरिया की मीडिया भी किम जोंग के निजी जीवन के बारे में कुछ नहीं लिखती। लोगों को ये तक नहीं पता है कि किम जोंग के दोनों बच्चों का लिंग क्या है, क्योंकि उन्हें सार्वजनिक जीवन जीने का अधिकार प्राप्त नहीं है। किम जोंग के इसी रहस्यमयी जीवन का एक हिस्सा है उसकी पत्नी रि सोल जू। रि सोल के बारे में भी मीडिया के पास बहुत कम जानकारी है। लेकिन आज हम आपको रि सोल के बारे में कुछ राज बताने जा रहे है।

 किम जोंग की पत्नी

किम जोंग की पत्नी

रि सोल जू की शादी किम जोंग से हुई, लेकिन किसी को पता नहीं है कि उनकी शादी कब और कहां और कैसे हुई। शादी को लेकर लोगों के पास कोई जानकारी नहीं है। वहीं कई लोग तो ये तक कहते हैं कि रि सोल ने किम जोंग से कभी शादी की ही नहीं।

चीयरलीडर थी रि सोल

चीयरलीडर थी रि सोल

2012 में जब एक खूबसूरत महिला अक्सर किम जोंग के साथ नजर आने लगी तो लोगों को हैरानी होने लगी कि आखिर ये महिला कौन है। लोग अलग-अलग कयास लगा रहे थे, लेकिन कुछ दिनों के बाद नॉर्थ कोरिया की मीडिया में इसका ऐलान किया गया कि वो किम जोंग की पत्नी है।

शादी से पहले लेनी पड़ी ट्रेनिंग

शादी से पहले लेनी पड़ी ट्रेनिंग

रि सोल को किम जोंग से शादी से पहले ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी। रि सोल नॉर्थ कोरिया की फर्स्ट लेडी बनने जा रही थी, ऐसे में उन्हें किम जोंग की पत्नी बनने से पहले काफी कठिन ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी।

2009 में हुई शादी

2009 में हुई शादी

रि की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद साल 2009 में किम जोंग से उसकी शादी हुई थी। जिसके बाद साल 2010 में उन्होंने पहले बच्चे को जन्म दिया और फिर साल 2012 में दूसरे बच्चे को , लेकिन नॉर्थ कोरिया में इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 संगीत से प्यार

संगीत से प्यार

रि के बारे में भी बहुत जानकारी नहीं मिल पाती है, लेकिन कहा जाता है कि रि की मां एक डॉक्टर हैं, उनके पिता प्रोफेसर हैं। उन्होंने प्योंगयांग से कॉलेज की पढ़ाई की और उन्हें संगीत का बेहद शौक है। इसी शौक के चलते रि एक ऑक्रेस्ट्रा में सिंगर बन गई। लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि रि एक चीयरलीडर थी। किम जोंग से विवाद के बाद रि के सारे रिकॉर्ड को मिटाने का काम किया गया, ताकि किसी को उसके बीती वक्त की जानकारी न मिल सके।

एथलीट चैंपियनशिप में हुईं थी शामिल

एथलीट चैंपियनशिप में हुईं थी शामिल

कहा जाता है कि रि सोल 2005 में एशियन एथलीट चैंपियनशिप में अपने दोस्तों के साथ नॉर्थ कोरिया आई थीं, वो 90 चीयरलीडर में शामिल थीं और खिलाड़ियों के लिए चीयर्स करती थी। जिसके बाद किम ने पहली बार रि को देखा तो उस का दीवाना हो गया। उसकी खूबसूरती से आकर्षित होकर ही किम ने रि से शादी करने का फैसला किया। लेकिन एक सामान्य लड़की को देश की फर्स्ट लेडी बनने के लिए काफी कोशिशें करने लगी। रि ने किम के साथ शादी से पहले 6 महीने का कोर्स किया फिर शादी हुई।

Comments
English summary
In 2012, North Korean King Jong Un and Sol-ju were in fact married. According to some reports, Sol-ju, who is today somewhere in her early 30s, received six months of etiquette training to take up her role as the Supreme Leader’s wife.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X