क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किम जोंग उन ने फिर दागी बैलेस्टिक मिसाइल ,न्यूक्लियर टेस्ट की टेंशन, दुनिया की थम रही सांसे!

दक्षिण कोरिया की सेना ने शुक्रवार को बैलेस्टिक मिसाइलें दागे जाने की जानकारी दी। उत्तर कोरिया लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। इस महीने उसने पड़ोसी देश जापान के ऊपर से भी मिसाइल दागी थी।

Google Oneindia News

उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशह किम जोंग (Kim Jong Un) उन ने अब पूर्वी सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। इससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव ज्यादा बढ़ने के आसार नजर आने लगे हैं। सियोल के अधिकारियों ने बताया कि, उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को एक और बैलस्टिक मिसाइल दागी है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रासी ने आशंका जताई है कि, उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है।

उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने फिर से पूर्व के समुद्री जलक्षेत्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। बता दें कि, किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप में तहलका मचा दिया है। वह लगातार मिसाइलों का टेस्ट कर रहे हैं। जिससे अमेरिका और दक्षिण कोरिया काफी टेंशन में है। योनप न्यूज एजेंसी के अनुसार दक्षिण कोरिया के संयुक्त सेना प्रमुख ने ताजा मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की, लेकिन उसका ज्यादा ब्योरा नहीं दिया। हालांकि, सेना ने नहीं बताया कि बैलिस्टिक मिसाइल कहां पर जाकर गिरा होगा।

तानाशाह किम किसे से डरने वाला नहीं!

तानाशाह किम किसे से डरने वाला नहीं!

बता दें कि, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने किम जोंग उन को डराने के लिए साझा युद्धाभ्यास किया, लेकिन उत्तर कोरिया के तानाशाह पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके उलट उसने कोरिया प्रायद्वीप पर मिसाइल दागने का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। उसने इस दौरान जापान को भी मिसाइल से डरा दिया। अमेरिका को अब समझ में नहीं आ रहा है कि निरंकुश तानाशाह को कैसे जवाब दिया जाए। वही,दक्षिण कोरिया लगातार चेता रहा है कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। किम के इस कदम से इलाके में सुरक्षा संकट और अधिक गहरा सकता है।

टेंशन में दुनिया

टेंशन में दुनिया

आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा कि कि उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण की आशंका से दुनिया की सांसें थम रही हैं। बेलगाम उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से पिछले दिनों जापान काफी परेशान हुआ था। किम जोंग उन ने पिछले दिनों एक के बाद एक कई खतरनाक मिसाइलों का परीक्षण किया था। राफेल ग्रासी ने कहा कि, हम उत्तर कोरिया के हर एक कदम पर नजर बनाए हुए हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कोई परमाणु परीक्षण न हो लेकिन दुर्भाग्य से संकेत हमें दूसरी दिशा में ले जा रही है जो दुनिया के लिए चिंता का विषय है।

उत्तर कोरिया को जवाब मिलेगा

उत्तर कोरिया को जवाब मिलेगा

दक्षिण कोरिया के प्रथम उप विदेश मंत्री चो ह्यून-डोंग ने टोक्यो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीनों सहयोगी "इस बात पर सहमत हुए थे कि यदि उत्तर कोरिया सातवें परमाणु परीक्षण की तैयारी करता है तो इसकी कड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी। बता दें कि उत्तर कोरिया की ओर से यह हालिया मिसाइल परीक्षण था जिसने कोरिया प्रायद्वीप पर तनाव को बढ़ा दिया है। अब इस बात की आशंका बढ़ गई है कि उत्तर कोरिया पांच साल में अपना पहला परमाणु परीक्षण कर सकता है। क्रूज मिसाइलों ने समुद्र के ऊपर 2000 किमी की यात्रा की और दावे के अनुसार अपने टारगेट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया था। किम जोंग ने मिसाइलों का टेस्ट कर अपने दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया है।

ये भी पढ़ें :उत्तर कोरिया 'न्यूक्लियर टेस्ट'की कर रहा तैयारी, IAEA ने दिए संकेत, टेंशन में आई दुनियाये भी पढ़ें :उत्तर कोरिया 'न्यूक्लियर टेस्ट'की कर रहा तैयारी, IAEA ने दिए संकेत, टेंशन में आई दुनिया

Comments
English summary
The launch, the latest in a series of weapons tests by North Korea in recent weeks, came on the final day of South Korea’s annual 12-day “Hoguk” field exercises, which also involved an unspecified number of U.S. troops this year. The South Korean and U.S. air forces plan to conduct a large-scale training next week.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X