क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खत्म हुई मोदी-ट्रंप की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

वाशिंगटन। पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई ऐतिहासिक मुलाकात खत्म हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार रात करीब 1.10 बजे व्हाइट हाउस पहुंचे। जानिए मुलाकात की खास बातें।

विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा गया?

  • दोनों ही देशों ने फ्री और फेयर ट्रेड के महत्व को लेकर भी बात की।
  • व्हाइट हाउस में ट्रंप में से मिलने से पहले पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री से मुलाकात की थी।
  • आतंक के लिए पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल बंद करने की बात कही गई।
  • पाकिस्तान में आतंक के पनाह का मुद्दा भी उठाया गया।
  • बातचीत में पठानकोट हमले और 26-11 हमले का भी जिक्र हुआ।
  • सलाउद्दी को अमेरिका की तरफ से ग्लोबल आतंकी घोषित करना एक अहम संकेत है।
  • दोनों देशों ने माना है कि आतंकवाद दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
  • यूएन में स्थायी सदस्यता पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।
  • रिश्तों को पहले से अधिक बेहतर करने पर भी चर्चा हुई है।
  • दोनों ही देशों ने मिलकर लड़ने की रणनीति बनाई है।
  • दोनों देशों के नेताओं के बीच रक्षा, आतंकवाद और अफगानिस्तान को लेकर बात हुई।
  • ट्रंप और उनकी पत्नी ने काफी गर्मजोशी के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया।
  • मोदी और ट्रंप के बीच करीब 40 मिनट तक एक दूसरे से सीधी बात हुई।
  • डिनर के दौरान भी पीएम मोदी और ट्रंप के बीच काफी बातें हुईं।

पीएम मोदी को दी गई विदाई

  • ट्रंप ने पीएम मोदी को हाथ हिलाकर बाय किया।
  • ट्रंप से गले मिलकर और उनकी पत्नी मेलानिया से हाथ मिलकर पीएम मोदी अपनी कार से रवाना हो गए।
  • जिस तरह स्वागत के लिए ट्रंप पत्नी के साथ आए थे, उसी तरह पत्नी के साथ वह पीएम मोदी को विदाई देने भी आए।
LIVE: खत्म हुई मोदी-ट्रंप की मुलाकात, ट्रंप और उनकी पत्नी ने कहा 'बाय'
  • करीब 5.20 पर पीएम मोदी व्हाइट हाउस से रवाना हुए।
  • मोदी ने ट्रंप लिंकन वाला मूल स्मारक डाक टिकट तोहफे में दिया। वहीं दूसरी ओर, उनकी पत्नी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश की बनी शॉल गिफ्ट में दी।
LIVE: साझा बयान में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर किया हमला

साझा बयान में क्या बोले पीएम मोदी

  • मंच छोड़ने से पहले पीएम ने ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्योता दिया।
  • साझा बयान के लिए आने से लेकर वापस जाने तक पीएम मोदी दो बार ट्रंप से गले मिले।
  • भारत अमेरिका संबंधों की इस यात्रा में उत्तम नेतृत्व प्रदान करने के लिए आपका धन्यवाद।
  • पीएम बोले भारत और मेरे प्रति आपके मित्रभाव के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
  • आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों में सूचना का आदान प्रदान होगा।
  • हम अमेरिका के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
LIVE: साझा बयान में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर किया हमला
  • क्षेत्रीय मामलों पर भी इस बैठक में विस्तार से चर्चा हुई।
  • आतंकवाद से लड़ना और उन्हें पनाह देने वालों से लड़ना हमारी प्राथमिकता होगी।
  • आज आतंकवाद पर हम दोनों ने ही मीटिंग में चर्चा की।
  • डिजिटल पार्टनरशिप को और मजबूत बनाने के लिए अहम कदम उठाएंगे।
  • ट्रेड, कॉमर्स और निवेश हमारे प्रयासों की साझी प्राथमिकता होगी।
  • वह बोले मेरा न्यू इंडिया का विजन और ट्रंप का मेक अमेरिका, ग्रेट अमेरिका का विजन नया आयाम बनाएगा।
  • दोनों देशों में नौकरी, ग्रोथ और तकनीक को मजबूती मिलेगी।
  • आज की बातचीत में मैंने और ट्रंप ने सभी आयामों पर बात की है।
  • भारत अफगानिस्तान में शांति कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है, देश को दोबारा से बनाना हमारी प्राथमिकता है।
  • आतंकवाद जैसी चुनौती से लड़ना दोनों ही देशों की प्राथमिकता थी।
  • दोनों देशों को पीएम मोदी ने ग्लोबल इंजन ऑफ ग्रोथ बताया।
  • इस मीटिंग को पीएम मोदी ने बहुत ही खास बताया।
  • ट्रंप की बेटी का भारत में स्वागत करने के लिए इंतजार कर रहा हूं, उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार किया है।
  • पीएम मोदी ने व्हाइट हाउस में उनका स्वागत करने के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी का आभार व्यक्त किया।
साझा बयान में क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
  • वह बोले कि हम इस्लामिक आतंक को खत्म कर देंगे।
  • हम आतंकी संगठन आईएसआईएस को खत्म कर देंगे।
  • दोनों देश आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे और इसे जड़ से खत्म कर देंगे।
  • पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ कारोबार बढ़ाने की अपील की।
  • एक भारतीय एयरलाइन ने हाल ही में 100 अमेरिकन प्लेन का ऑर्डर दिया है, जो हजारों अमेरिकी लोगों की नौकरी में मददगार होगा।
LIVE: साझा बयान में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर किया हमला
  • ग्लोबल एंट्रप्रेन्योरशिप समित में अमेरिकी डेलिगेशन का नेतृत्व करने के लिए पीएम मोदी ने मेरी बेटी का निमंत्रण दिया है, जो उसने स्वीकार भी कर लिया है।
  • उन्होंने पीएम मोदी को जीएसटी लागू करने पर भी बधाई दी और इस कदम की सराहना की।
  • भारत बहुत तेजी से आर्थिक स्तर पर प्रगति कर रहा है।
  • मैं पीएम मोदी की उपलब्धियों का स्वागत करता हूं।
  • मोदी और मैं सोशल मीडिया में वर्ल्ड लीडर हैं।
  • भारत और अमेरिका दोनों ही तीन सुंदर शब्दों से बने हैं- वी द पीपल।
  • उन्होंने पीएम मोदी को साझा बयान के दौरान भी एक सच्चा दोस्त कहा।
  • इस साल भारत 70वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ मना रहा है, जिसके लिए सभी देशवासियों को ट्रंप ने बधाई दी।
  • साझा बयान की शुरुआत में ट्रंप ने मोदी को धन्यवाद कहा और व्हाइट हाउस में आने के लिए शुक्रिया अदा किया।
LIVE: साझा बयान में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर किया हमला
  • उन्होंने अमेरिका को भारत का अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि दोनों देशों के रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे।
  • वह बोले के दोनों देश साथ मिलकर काफी अच्छा काम कर सकते हैं।
  • पीएम मोदी बोले एक तरफ दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र (भारत) है और दूसरी तरफ दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र (अमेरिका) है।
LIVE: डोनाल्ड ट्रंप से मिले पीएम मोदी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
  • व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के प्रतिनिधि मंडल की बातचीत चल रही है।
  • 2.40-3.00 बजे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप साझा बयान जारी करेंगे। दोनों की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं होगी।
  • 3.00- 3.30 बजे उपराष्ट्रपति के कॉकटेल रिसेप्शन में शामिल होंगे पीएम मोदी।
  • 3.30-5.30 बजे तक पीएम मोदी डोनाल्ड ट्रंप के साथ डिनर में शामिल होंगे।
  • 5.30 बजे विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
  • 6.40 बजे वाशिंगटन से रवाना होंगे पीएम मोदी।
  • मोदी ने मुलाकात में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप दूर की सोचते हैं।
  • पीएम मोदी बोले कि डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से जो सम्मान दिया गया वह सवा सौ करोड़ भारतवासियों का सम्मान है।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा।
  • पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप का आभार व्यक्त किया।
LIVE: डोनाल्ड ट्रंप से मिले पीएम मोदी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
  • जिस तरह से भारत प्रगति कर रहा है उसके लिए भी ट्रंप ने पीएम मोदी को बधाई दी।
  • वह बोले की पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
  • डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को एक महान नेता कहा और उनका स्वागत किया।
LIVE: डोनाल्ड ट्रंप से मिले पीएम मोदी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
  • दोनों के बीच करीब 5 घंटे तक यह मुलाकात चलेगी।
  • डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी व्हाइट हाउस के अंदर जा चुके हैं।
  • व्हाइट हाउस के बाहर आकर कुछ देर डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी का इंतजार भी किया था।
  • पीएम मोदी का रेड कार्पेट स्वागत किया गया।
LIVE: डोनाल्ड ट्रंप से मिले पीएम मोदी, गर्मजोशी से हुआ स्वागत
  • करीब 1.10 बजे हुई दोनों की ये पहली मुलाकात।
  • पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे, डोनाल्ड ट्रंप से मिले।
  • ट्रंप की पत्नी से भी मिले पीएम नरेंद्र मोदी।
  • खुद डोनाल्ड ट्रंप ने गाड़ी से उतरते ही किया पीएम मोदी का स्वागत।

मुलाकात से पहले अमेरिका का भारत को तोहफा

पीएम मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले ही अमेरिका की तरफ से भारत को एक बड़ा तोहफा दिया गया। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाउद्दीन को ग्‍लोबल टेरिरिस्‍ट घोषित कर दिया है। यूएस स्‍टेट डिपार्टमेंट ने इस संबंध में जारी मीडिया नोट में स्‍पष्‍ट किया है कि मोहम्‍मद यूसुफ उर्फ सैयद सलाउद्दीन को ग्‍लोबल टेरिरिस्‍ट घोषित किया जाता है।

मोदी और ट्रंप के बीच पहली मुलाकात से ठीक पहले सैयद सलाउद्दीन को ग्‍लोबल टेरिरिस्‍ट घोषित किया जाना, दोनों देशों के लिए बेहद अहम है। ट्रंप एडमिनिस्‍ट्रेशन ने मोदी से मुलाकात से पहले पाकिस्‍तान को स्‍पष्‍ट संकेत दे दिया है। अमेरिकी का यह कदम मोदी सरकार के लिए बड़ी कूटनीतिक सफलता है।

Comments
English summary
narendra modi and donald trump meeting in white house news hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X