क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिकी चुनाव: मेलानिया भी चाहती हैं पति डोनाल्‍ड ट्रंप मान लें अपनी हार

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। डोनाल्‍ड ट्रंप की पत्‍नी, फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी अब उस ग्रुप में शामिल हो गई हैं, जो चाहता है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति, डेमोक्रेट जो बाइडेन के सामने अपनी हार को स्‍वीकार कर लें। अमेरिकी न्‍यूज नेटवर्क सीएनएन ने ट्रंप के करीबी सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। अभी तक मेलानिया ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर इन चुनावों पर कोई भी टिप्‍पणी नहीं की है। लेकिन निजी तौर पर उन्‍होंने यह बात कुछ लोगों से कही हैं।

Recommended Video

US Election Results 2020 : Melania Trump ने Donald Trump को दी हार मानने की सलाह | वनइंडिया हिंदी
melania-100

यह भी पढ़ें-ट्रंप की वजह से नई सरकार के कामकाज में होगी देरीयह भी पढ़ें-ट्रंप की वजह से नई सरकार के कामकाज में होगी देरी

मेलानिया ने रखी अपनी राय

सूत्रों ने सीएनएन को बताया, 'उन्‍होंने अपनी राय रखी है जिस तरह से वह अक्‍सर रखती हैं।' मेलानिया पिछले माह अपने पति के साथ चुनाव प्रचार में नजर आई थीं। अभी तक डोनाल्‍ड ट्रंप के वरिष्‍ठ सलाहकार और दामाद जराड कश्‍नर ने भी ट्रंप को सलाह दी है कि वह अपनी हार मान लें। ट्रंप की तरफ से जब यह कहा गया कि बाइडेन झूठ बोलकर खुद को विजेता बता रहे हैं और जब उन्‍होंने चुनाव खत्‍म न होने की बात कही, तो उसके बाद कश्‍नर और मेलानिया की तरफ उन्‍हें सलाह दी गई है। ट्रंप ने दावा किया है न्‍यूज नेटवर्क डेमोक्रेट की मदद कर रहे हैं और वो उस झूठ को आगे बढ़ा रहे हैं जिसमें बाइडेन को विजेता के तौर पर बताया जा रहा है। ट्रंप ने अब लड़ाई को कोर्ट तक ले जाने का वादा किया है। नए चुने हुए राष्‍ट्रपति बाइडेन ने ट्रंप को एक बहुत करीबी लड़ाई में हराया है। बाइडेन ने पेंसिलवेनिया में जीत हासिल करने के साथ ही जरूरी 270 वोटों का आंकड़ा छू लिया। बताया जा रहा है कि बाइडेन को अब तक 273 वोट मिल चुके हैं।

बाइडेन को मिले रिकॉर्ड वोट

बाइडेन को चुनाव में रिकॉर्ड वोट हासिल हुए हैं। बाइडेन को 3 नवंबर को खत्‍म हुए चुनाव में 7.5 मिलियन से ज्‍यादा वोट हासिल हुए हैं। जबकि ट्रंप को 7 मिलियन से कुछ ज्‍यादा वोट मिले हैं। अमेरिका में प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन एक्‍ट के तहत जनरल सर्विसेज एडमिनिस्‍ट्रेशन (जीएसए) काम करता है। यह 57 साल पुरानी परंपरा है और फिलहाल इसका मुखिया ट्रंप की तरफ से ही नियुक्‍त किया गया है। इस एजेंसी के पास संभावित विजेता के बारे में जानकारी हासिल करने का अधिकार है। बाइडेन की टीम की तरफ से हस्‍तातंरण का काम पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है। जल्‍द ही व्‍हाइट हाउस के लिए नई नियुक्तियों का ऐलान किया जाएगा। सोमवार को कोरोना वायरस टास्‍क फोर्स की पहली मीटिंग की जाएगी। जीएसए की तरफ से हालांकि कहा गया है अभी तक उसके पास विजेता के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है।

Comments
English summary
Melania Trump wants husband Donald Trump should accept defeat to Joe Biden.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X