क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्लफ्रेंड के साथ क्‍वालिटी टाइम बिताने डोमिनिका गया था मेहुल चोकसी, वहीं पुलिस ने पहना दी हथकड़ी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पंजाब नेशनल बैंक से 13000 करोड़ रुपए लेकर देश छोड़ भागे हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर लगातार शिंकजा कसता जा रहा है। कुछ दिनों पहले वो ​​डोमिनिका में गिरफ्तार हुआ था और अब उसे भारत लाने के लिए एक विशेष विमान ​​डोमिनिका भेजा गया है। बताया जा है कि भारत की तरफ से डोमिनिका की सरकार से कहा गया है कि चोकसी भारत का अपराधी है और उसे भारत के हवाले कर दिया जाए। इस प्रत्यर्पित होने की चर्चाओं के बीच एंटीगुआ एंड बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने अपने देश से भगोड़े मेहुल चोकसी के रहस्यमय ढंग से गायब होने पर सनसनीखेज दावा किया है। ब्राउन ने एक इंटरव्‍यू में कहा है कि मेहूल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्‍वालिटी टाइम गुजारने के लिए डोमिनिका गया था जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

मेहुल चोकसी ने गलती की है... जानिए क्‍या कहा गैस्टन ब्राउन ने

मेहुल चोकसी ने गलती की है... जानिए क्‍या कहा गैस्टन ब्राउन ने

एक इंटरव्‍यू में गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि मेहुल चोकसी ने गलती की है। ब्राउन ने उम्‍मीद जाहिर की कि चोकसी शायद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेामिनिका में कुछ अच्‍छा वक्‍त बिताने गया था और वहां की पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उन्‍होंने कहा कि अब उसे भारत भेजा जा सकता है। वहीं मेहूल चोकसी के वकील का कहना है कि भारत के लिए काम कर रहे लोगों और एंटीगुआ के अधिकारियों ने अपहरण कर लिया है। उसे इस दौरान पीटा गया, प्रताड़ित किया गया और एक जहाज के जरिए डोमिनिका ले ले जाया गया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

चोकसी के शरीर पर हैं चोट के निशान

चोकसी के शरीर पर हैं चोट के निशान

डोमिनिका में पुलिस लॉकअप में मौजूद मेहूल की फोटो सामने आई है। ये तस्वीरें डोमिनिका की ही मीडिया ने जारी की है। इन तस्वीरों में मेहुल चोकसी के साथ की गई मारपीट के निशान दिख रहे हैं। तस्वीर में दिख रहा मेहुल चोकसी जेल की सलाखों के पीछे है और उसके हाथों पर चोट के निशान दिख रहे हैं। इतना ही नहीं उसके हाथ पर चोट के काले निशान हैं।

मेहुल को डोमिनिका लाने गया प्राइवेट प्लेन

मेहुल को डोमिनिका लाने गया प्राइवेट प्लेन

मेहुल चोकसी को लाने के लिए एक प्राइवेट प्लेन एंटीगुआ पहुंच चुका है। एंटीगुआ मीडिया ने एंटीगुआ के प्रधानमंत्री के हवाले से दावा किया है एक प्राइवेट जेट डोमिनिका के डगलस चार्ल्स एयरपोर्ट पर पहुंचा है और माना जा रहा है कि मेहुल चोकसी को वापस भारत लाया जा सकता है।

'पत्‍नी की बीमारी के चलते बदले अनुपम खेर के रंग', पत्रकार के इस आरोप पर एक्‍टर बोले- शर्म आनी चाहिए आपको'पत्‍नी की बीमारी के चलते बदले अनुपम खेर के रंग', पत्रकार के इस आरोप पर एक्‍टर बोले- शर्म आनी चाहिए आपको

Comments
English summary
Prime Minister of Antigua and Barbuda Gaston Browne has said that fugitive diamantaire Mehul Choksi might have taken his “girlfriend on a romantic trip" to Dominica and got caught, Antigua News Room reported on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X