क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

काबुल धमाका: ऐसा लगा किसी ने दिल दबाकर छोड़ दिया

काबुल में विस्फोट स्थल के पास मौजूद एक भारतीय की आंखों देखी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अफ़ग़ानिस्तान
AFP
अफ़ग़ानिस्तान

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेशी दूतावासों के पास जब ज़ोरदार धमाका हुआ, तब संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाले भारतीय राकेश भट्ट घटनास्थल के नजदीक मौजूद थे.

उन्होंने अपनी आंखों देखी बीबीसी हिंदी सेवा को बताई-

सड़क नंबर 17 पर वज़ीर मुहम्मद अकबर ख़ान इलाक़े में एक मंत्रालय है. यह जर्मन दूतावास के बिल्कुल पास है. मैं वही पर करीब 8 बजकर 28 मिनट पर गया था. आठ बजकर 32 मिनट पर यह धमाका हुआ. मुझे यहां के सुरक्षाबल वापस ऑफिस ले जा रहे हैं.

अफ़ग़ानिस्तान
Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान

अफ़ग़ानिस्तान में विदेशी दूतावासों के पास ज़ोरदार धमाका, 60 से ज़्यादा जख़्मी

जब धमाका हुए तो ऐसा लगा कि किसी ने दिल को दबा दिया है और फिर एकदम से छोड़ दिया. बिल्कुल दहला देने वाली आवाज़ थी. पहले इमारत हिली और फिर धमाका हुआ. उसके बाद काफ़ी धुंआ निकलने लगा. इमारत से आग की लपटें तो उठ ही रही थीं. यहां जो नेशनल डिफेंस सर्विस है उसी में यह धमाका हुआ है. यह बहुत तंग इलाक़ा है.

जब धमाका हुआ तो मैं इमारत के भीतर ही था. धमाके के बाद हमें तुरंत बेसमेंट में ले जाया गया. हम सभी भागकर वहां गए. रमज़ान का महीना है. लोग भूखे हैं और डरे हुए भी हैं. मेरे आसपास के तमाम लोग क़ुरान की आयतें दोहरा रहे थे.

अफ़ग़ानिस्तान
Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान

मैंने तीन ऐसे लोगों को देखा जो मर चुके थे. हालांकि पता नहीं था कि वो हमलावर थे या आम लोग. मैंने बाहर देखा कि एक आदमी का दाहिना हाथ कटा हुआ था. मेरा अंदाज़ा है कि वो मर चुका था. मैंने देखा कि कुछ लोगों की आंतें फटकर बाहर लटकी हुई थीं.

हालात काफ़ी ख़राब हैं. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाक़े को अपने घेरे में ले लिया है. यहां से भारतीय दूतावास भी ज़्यादा दूर नहीं है. जब किसी आत्मघाती हमलावर ने तय कर लिया, उसे धमाका करना है तो सुरक्षाबल क्या कर सकते हैं. आप लोहे की दीवार तो खड़ी कर नहीं सकते.

आत्मघाती हमलावर को जान की परवाह नहीं होती है. उसकी परवाह सिर्फ़ इस बात की होती है कि वह कितनी जान ले सकता है. इस दुःसाहस में वो मर जाता है लेकिन उसे जो करना होता है कर लेता है.

अफ़ग़ानिस्तान
Getty Images
अफ़ग़ानिस्तान

यहां सुरक्षाबलों की तैनाती बड़ी सख़्त होती है लेकिन आत्मघाती हमले अक्सर होते रहते हैं. कुछ देर बाद सुरक्षाकमी मुझे महफ़ूज निकालकर दफ्तर पहुंचाने आए. हमारी गाड़ी में संयुक्त राष्ट्र का लोगो लगा है फिर भी बार-बार रोका जा रहा है.

चारों तरफ़ अफरातफरी का माहौल है. रमज़ान के महीने में इस तरह का हमला होना काफ़ी परेशान करने वाला है.

मेरे साथ तीन सुरक्षाकर्मी हैं और मैं बख्तरबंद गाड़ी में हूं. मेरे लिए तो कोई जोखिम नहीं है. लोग सहमे हुए हैं. यहां लाशों को देखना आम बात हो गई है. हम कह सकते हैं लोग लाशों को देखकर अपनी ज़िंदगी की शुरुआत करते हैं.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Kabul blast: It felt like someone left the heart
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X