क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Biden की डिजिटल टीम में भारतवंशी, कश्मीर में जन्मी Aisha Shah को बड़ी जिम्मेदारी

Google Oneindia News

वाशिंगटन। Joe Biden New Team: अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम में एक और भारतवंशी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बाइडेन की टीम में जगह बनाने वाली कश्मीर में पैदा हुई आयशा शाह हैं जिन्हें व्हाइट हाउस की डिजिटिल रणनीति टीम में सीनियर पोजीशन दी गई है। बाइडेन ने सोमवार को व्हाइट हाउस की डिजिटल रणनीति की टीम का ऐलान किया था।

Joe Biden

बाइडेन की ट्रांजिशन टीम के मुताबित आयशा शाह को व्हाइट हाउस की ऑफिस ऑफ डिजिटल स्ट्रेटजी का पार्टनरशिप मैनेजर बनाया गया है। इस टीम के हेड रॉब फ्लाहेर्टी होंगे।

बाइडेन के कैंपेन में रहीं थी मैनेजर
अमेरिका के लुइजियाना प्रांत में पली-बढ़ी शाह बाइडेन के कैंपेन में डिजिटल स्ट्रैटजी मैनेजर रह चुकी हैं। वर्तमान में वह स्मिथ्सॉनियन इंस्टीट्यूट में एडवांस स्पेशलिस्ट के रूप में काम कर रही हैं। इसके पहले शाह ने जॉन एफ केनेडी सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स के कॉरपोरेट फंड की असिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम किया है।

शाह ने सोशल इम्पैक्ट कम्युनिकेशन पर काम करने वाली संस्था Buoy में रणनीतिक संचार विशेषज्ञ के रूप में काम किया है। साथ ही वह स्पिटफॉयर (spitfire) स्ट्रैटजी में भी काम किया जहां सामाजिक परिवर्तन के लिए एक उपकरण के रूप में पॉप संस्कृति को सक्षम करने पर काम किया।

बाइडेन ने कहा विविधता से भरी टीम
वहीं बाइडेन ने टीम के बारे में अपने संदेश में कहा "विशेषज्ञों की विविधता से भरी इस टीम के पास डिजिटल रणनीति में व्यापक अनुभव है और यह व्हाइट हाउस को नये तरीके से अमेरिकी लोगों से जोडने में मदद करेगी। वे हमारे राष्ट्र को बेहतर बनाने के लिए साझा प्रतिबद्धता से भरे हुए हैं, और मैं उन्हें अपनी टीम में पाकर रोमांचित हूं।"

बाइडेन की ट्रांजिशन टीम ने कहा "ये विविध, निपुण, और प्रतिभाशाली व्यक्ति यह दिखाते हैं कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति एक ऐसे प्रशासन का निर्माण कर रहे हैं जिसमें अमेरिका की झलक दिखती है और वह पहले दिन से ही परिणाम देने के लिए तैयार है।"

डिजिटल टीम बेहद महत्वपूर्ण
चूंकि अमेरिकी लोगों तक पहुंचने में डिजिटल रणनीति की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए बाइडेन-हैरिस के व्हाइट हाउस में एक मजबूत डिजिटल टीम जरूरी होगी। एक तरफ राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जहां पारम्परिक तरीके से लोगों से जुड़ने की कोशिश करते रहेंगे व्हाइट हाउस का ऑफिस ऑफ डिजिटल स्ट्रेटजी उन नए तरीकों पर काम करेगा जिससे राष्ट्रपति अपने निजी सोशल प्लेटफॉर्म के अलावा भी अमेरिकी लोगों से जुड़ सकें।

वहीं पहली भारतीय मूल के साथ ही पहली महिला और अफ्रीकी-एशियाई के रूप में निर्वाचित हुई उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नई टीम पर कहा कि "कोविड महामारी के बाद हमारे जीवन में डिजिटल और ऑनलाइन साधनों का महत्व और बढ़ गया है। हम सभी अमेरिकियों के जीवंत अनुभवों से बात करने के लिए एक टीम का निर्माण कर रहे हैं। हमारे जीवन का अधिकांश भाग ऑनलाइन होने के चलते डिजिटल और समावेशी प्रयासों के लिए यह प्रशासन गंभीर है।"

Pete Buttigieg: अमेरिकी कैबिनेट इतिहास के पहले LGBTQ सदस्य, बाइडेन ने किया चयनPete Buttigieg: अमेरिकी कैबिनेट इतिहास के पहले LGBTQ सदस्य, बाइडेन ने किया चयन

Comments
English summary
joe biden new team aisha shah got senior position in white house digital team
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X