क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जर्मनविंग्स दुर्घटना: पायलट नहीं कंप्यूटर उड़ा रहा था A320

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

बर्लिन। जर्मनी की विमानन कंपनी जर्मनविंग्स का विमान एयरबस ए320 मंगलवार को फ्रांस के ऊंचे पहाड़ों फ्रेंच एल्प्स के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार सभी 150 लोग मारे गये। आप यह सुनकर चौंक जायेंगे कि जो विमान पहाड़ों के बीच दुर्घटना ग्रस्त हुआ उसे पायलट नहीं बल्क‍ि कंप्यूटर उड़ा रहा था। जी हां ऐसे तमाम रहस्य हैं जो हम आपको स्लाइडर में बतायेंगे

उससे पहले हम आपको बता दें कि दुर्गम पहाड़ों के बीच सर्च ऑपरेशन जारी है, किसकी लाश मिलेगी, और किसकी लाश पहाड़ों के बीच दफ्न हो जायेगी, यह कहना अभी संभव नहीं है। पहाड़ों के बीच खोजी दल शवों व जहाज के पार्ट्स खोजने में जुटा हुआ है।

पहाड़ों पर बिखरा पड़ा मलबा

विमान ए320 से जुड़ी रोचक बातों पर फोकस करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि जिस जगह पर विमान दुर्घटना हुई है, वहां पर सेना के जवान, बचाव दल और जांच कर्मी पहुंच चुके हैं। ऊंची-ऊंची चट्टानों के बीच शवों की खोज करना बेहद कठिन है। सर्च ऑपरेशन में कई दिन लग सकते हैं। खैर ताज़ा सूचना के मुताबिक ब्लैक बॉक्स मिल चुका है। ब्लैक बॉक्स मिलना यानी दुर्घटना के कारणों का पता अब लगाया जा सकेगा।

अब बात करते हैं विमान ए320 से जुड़े रोचक तथ्यों की जो हम तस्वीरों के सामने स्लाइडर में प्रस्तुत कर रहे हैं। तस्वीरें विमान और विमान हादसे से जुड़ी हैं और तथ्य सिर्फ इस विमान से। अंतिम स्लाइड में आप देख सकेंगे वो वीडियो, जो दर्शाता है कि यह हादसा कितना भयावह था।

प्रत्येक 2 सेकेंड में उड़ता है ए230

प्रत्येक 2 सेकेंड में उड़ता है ए230

पूरी दुनिया की बात करें तो हर प्रत्येक दो सेकें एक A320 उड़ान भरता है। ए320 पूरे विश्व में सबसे ज्यादा उड़ान भरने वाला विमान है।

दुनिया का सबसे सुरक्ष‍ित विमान A320

दुनिया का सबसे सुरक्ष‍ित विमान A320

A320 सबसे सुरक्ष‍ित विमान है। सबसे कम हादसे इसी विमान के हुए हैं। यह विषम से विषम परिस्थ‍ितियों में भी उड़ान भर सकता है।

पायलट नहीं कंप्यूटर उड़ाता है A320

पायलट नहीं कंप्यूटर उड़ाता है A320

आपको जानकर हैरानी होगी कि विमान A320 को पायलट नहीं कंप्यूटर उड़ाता है। पायलट का काम सिर्फ कंप्यूटर को कंट्रोल करने का होता है।

8 मिनट में 37 हजार फीट की ऊंचाई

8 मिनट में 37 हजार फीट की ऊंचाई

यह विमान मात्र 8 मिनट में 37 फीट की ऊंचाई तक पहुंच जाता है। एयरबस की बात करें तो यह गति बेहद तेज होती है।

पता चल जायेगा कि कहां थी खामी

पता चल जायेगा कि कहां थी खामी

इस विमान के ब्लैक बॉक्स को इस प्रकार डिजाइन किया गया है, कि वो बता देता है कि दुर्घटना इंजन में खराबी की वजह से हुई या फिर किसी अन्य पार्ट में खराबी आयी।

ए320 की 10 लाख उड़ानें

ए320 की 10 लाख उड़ानें

एक मिलियन यानी दस लाख बार टेक ऑफ करने पर ए320 मात्र 0.14 की दर से दुर्घटना ग्रस्त हुआ है।

24 साल पुराना था दुर्घटना ग्रस्त हुआ विमान

24 साल पुराना था दुर्घटना ग्रस्त हुआ विमान

जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वो 24 साल पुराना था। हालांकि विमान एक्सपर्ट ज़ेवियर टाइटलमैन ने एएफपी को बताया कि इसका मतलब यह नहीं कि यह विमान सुरक्ष‍ित नहीं था।

13 साल में पहला बड़ा हादसा

13 साल में पहला बड़ा हादसा

जर्मन विंग्स की पेरेंट कंपनी लुफतांसा एयरलाइंस को ए320 सप्लाई किये जाते रहे हैं। 13 साल में यह पहला बड़ा हादसा है।

वीडियो में देखें सर्च ऑपरेशन

पहाड़ों के बीच किस प्रकार से सर्च ऑपरेशन जारी है, यह आप इस वीडियो में देख सकते हैं। इस लेख में विमान से जुड़े तथ्य एएनआई के हवाले से दिये गये हैं।

Comments
English summary
After the deadly plane crash at French Alps everybody is talking aboyt Germanwings and Plane 320. Here are some interesting facts.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X