क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्‍मीर मसले पर भारत के साथ आया European Union, पाकिस्‍तान को बताया संदिग्‍ध देश

Google Oneindia News

ब्रसेल्‍स। यूरोपियन यूनियन (ईयू) ने जम्‍मू कश्‍मीर मसले पर भारत का साथ दिया है। ईयू ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटने के साथ ही कश्‍मीर मसले को भारत का द्विपक्षीय मसला बताया है। इसके साथ ही संगठन ने पाकिस्‍तान को एक संदिग्‍ध देश करार दिया है। हालांकि ईयू संसद ने भारत और पाकिस्‍तान से कहा है कि दोनों देश कश्‍मीर मसले पर सीधी वार्ता को बढ़ावा दें। ईयू संसद ने कहा है कि भारत-पाक को बातचीत के जरिए इस मसले का शांतिपूर्ण समाधान निकालना चाहिए।

jammu kashmir-100

पाक में मौजूद हैं आतंकी

17 सितंबर को ईयू में दूसरी बार कश्‍मीर घाटी पर बहस हुई। पोलैंड के यूरोपियन एंड रिफॉर्मिस्‍ट ग्रुप के राइस्‍जार्ड जारनेकी ने कहा, 'भारत दुनिया का महानतम लोकतंत्र है। हमें इस देखना होगा कि कैसे भारत के जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकी हमले हुए हैं। ये आतंकी कोई चांद से नहीं आए हैं। यह पड़ोस से आ रहे थे। हमें भारत का समर्थन करना चाहिए।' वहीं, इटली के यूरोपियन पीपुल्‍स पार्टी (क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स) ग्रुप के यूलिवियो ने कहा, 'पाकिस्‍तान ने परमाणु हथियार के प्रयोग की धमकी दी है। पाकिस्‍तान वह जगह है जहां पर ऐसे आतंकी मौजूद हैं जिन्‍होंने यूरोप में आतंकी हमलों की साजिश को अंजाम दिया है।'

साल 2008 के बाद दूसरा मौका

साल 2008 के बाद यह दूसरा मौका है जब कश्‍मीर पर यहां चर्चा की गई है। वहीं वेबसाइट द प्रिंट की मानें तो पाकिस्‍तान 19 सितंबर यानी गुरुवार को यूएनएचआरसी के जेनेवा हेडक्‍वार्टर पर कश्‍मीर मसले पर एक प्रस्‍ताव पेश कर सकता है। 27 सितंबर को यूएनएचआरसी का सत्र खत्‍म हो रहा है और माना जा रहा है कि पाक इससे पहले प्रस्‍ताव को पेश कर सकता है। ईयू की ओर से हाल ही में इस बात पर फैसला लिया था कि भारत ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाने का जो फैसला लिया है उस पर बहस होनी चाहिए। फिलहाल फिनलैंड, ईयू का मुखिया है। साल 2008 में जब कश्‍मीर मसले पर चर्चा हुई थी जो उस समय कश्‍मीर पर एक प्रस्‍ताव पास हुआ था। इस प्रस्‍ताव में भारत से मांग की गई थी कि वह साल 2006 के बाद से कश्‍मीर में जो कब्रें मिली हैं उनकी स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष जांच कराए।

Comments
English summary
European Union Parliament asks India and Pakistan to have a direct dialogue on Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X