क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NASA को 'वो' मिल गया जिसकी 5 साल से थी तलाश, 18 देशों के 100 से अधिक साइंटिस्ट कर रहे थे इंतजार

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 सितंबर। स्पेस की खूबसूरत तस्वीरें जब हमारे सामने होते हैं तो हम उनकी सुंदरता में खो से जाते हैं। कारण कि ये उस दुनिया से संबंधित होते हैं जहां इंसान अब तक वहां पहुंच नहीं पाया। वो एक अनदेखी दुनिया है, जिसे हम सिर्फ तस्वीरों के जरिए समझते हैं। तारों के इस खूबसूरत संसार का नाम ओरियन नेबुला है। जहां की कुछ खास तस्वीरें शोध का विषय बन रही हैं। जिसे अत्याधुनिक तकनीकि से लैस नासा के जेम्स वेब टेलीस्कोप ने भेजी है।

क्या है ओरियन नेबुला?

क्या है ओरियन नेबुला?

ओरियन नेबुला या ओरियन नीहारिका स्पेस का एक ऐसा तारामडंल है जो बेहद खूबसूरत है। कहा ये भी जाता है कि अगर रात में तारों का सबसे खूबसूरत नजारा अगर कहीं देखा जा सकता है तो वह ओरियान तारामंडल ही है। ओरायन नेबुला खगोलीय पदार्थों से बने एक घोसले के आकार का है, जिसमें सैकड़ों नए तारे जन्म लेते रहते हैं। बादल तारामंडलीय गैस और धूल से ये बना है। जिसमें अलनीतक, सैफ और रिगल तारों के बीच धूल और गैस का एक घना और विशाल बादल बहता है। इसे Orion Nebula कहते हैं।

JWT ने भेजी खूबसूरत तस्वीर

JWT ने भेजी खूबसूरत तस्वीर

जेम्स वेब टेलीस्कोप ने ओरियन नेबुला की विस्तृत तस्वीरें कैप्चर की हैं। जो वैज्ञानिकों को तारों की की इस खूबसूरत दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में काफी मदद कर रहा है। तस्वीरों से साइंटिस्ट्स के विश्लेषण की कई अहम बातें सामने आई हैं। वैज्ञानिकों ने कहा कि स्पेस की एक बड़े रहस्य का पता चला है। हाल में ओरियन नेबुला की तस्वीरों से तस्वीरों से समझा जा सकता है कि गैस और धूल के बादल के बीच कैसे बड़े तारे जन्म ले लेते हैं।

ओरियन नेबुला की दिखी आंतरिक संरचना

ओरियन नेबुला की दिखी आंतरिक संरचना

स्पेस साइंटिस्ट्स ने ओरियन नेबुला की नई तस्वीरों कई दावे किए हैं। खगोलविद ओलिवियर बर्न के अनुसार, जेम्स वेब टेलीस्कोपर द्वारा भेजी गई ओरियन नेबुला का की तस्वीरों में स्पष्ट रूप से कई घने फिलामेंट्स देखे जा सकते हैं। ये संरचनाएं धूल और गैस के बादल से बने क्षेत्रों में सितारों की एक नई पीढ़ी के स्पष्ट संकेत हैं। इससे भविष्य में एक नए तारकीय सिस्टम का जन्म हो सकता है। तस्वीरों में ये भी देखा जा सकता है कि धूल और गैस की एक डिस्क के साथ नए तारे कैसे बन रहे हैं।

18 देशों के साइंटिस्ट कर रहे थे इंतजार

18 देशों के साइंटिस्ट कर रहे थे इंतजार

जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर की गई ओरियन नेबुला की नई तस्वीरें पृथ्वी से 1,350 प्रकाश-वर्ष की दूर की हैं। ओरियान तारामंडल को विस्तार से समझने के लिए 5 साल पहले से एक प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। लंबे समय से स्पेस साइंटिस्ट्स की ऐसी तस्वीरों की प्रतीक्षा थी जिसे अब जेम्स वेब टेलीस्कोप ने पूरी कर दी है। इसमें 18 देशों के 100 से अधिक वैज्ञानिकों परस्पर सहयोग के आधार पर शोध कर रहे हैं।

2017 में प्रोजेक्ट की हुई थी शुरुआत

2017 में प्रोजेक्ट की हुई थी शुरुआत

कनाडा के वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के खगोल भौतिकीविद् एल्स पीटर्स के अनुसार, साल 2017 में इस परियोजना को शुरू किया था। मिशिगन यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, साइंटिस्ट्स एडविन बर्गिन ने कहा, 'हम ओरियन नेबुला की लुभावनी तस्वीरों से बेहत उत्साहित हैं। हमने इन आंकड़ों को प्राप्त करने के लिए पांच साल से अधिक समय से इंतजार किया। अब मुझे और अन्य शोधकर्ताओं को ओरियन नेबुला की ताजा तस्वीरों से तारों के जन्म के पूरे चक्र के बारे में जानकारी हासिल होने की उम्मीद है।

'घर में पहली किलकारी गूंजने पर सिकुड़ जाता है पिता का दिमाग', रिपोर्ट का दावा'घर में पहली किलकारी गूंजने पर सिकुड़ जाता है पिता का दिमाग', रिपोर्ट का दावा

Comments
English summary
Detailed images of the Orion Nebula captured by the James Webb telescope of NASA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X