क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने बनाया सबसे कम कोरोना केसों का रिकॉर्ड तो चीन के सबसे बड़े शहर में मचा कोहराम

Google Oneindia News

शंघाई,04 अप्रैल। जहां भारत में कोरोना केसों में कमी आई है, वहीं दूसरी ओर चीन में एक बार फिर से कोरोना ने कोहराम मचा दिया है। बीते 24 घंटे में इंडिया में 913 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 13 लोगों की मृत्यु हुई है। मालूम हो कि देश में 715 दिनों के बाद एक हजार से कम केस आए हैं तो वहीं चीन में इस वक्त दो दर्जन से अधिक प्रांतों में कोरोना के संक्रमित मरीज है, जिनमें कुछ ज्यादा ही गंभीर हैं। बढ़ते केस को रोकने के लिए चीन ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने सभी 26 मिलियन निवासियों के कोविड-19 परीक्षणों के लिए सेना को भेजना पड़ा है और इसके साथ ही उसने अलग-अलग इलाकों में हजारों की संख्या में हेल्थवर्कर्स भी तैनात किए गए हैं, जो कि घर-घर जाकर टेस्ट कर रहे हैं।

Recommended Video

China Coronavirus: Omicron के नए सब वेरिएंट से हाहाकार, रोज दर्ज हो रहे 13,000 केस | वनइंडिया हिंदी
चीने में कोरोना का कोहराम, बुलानी पड़ी सेना

Armed Forces न्यूजपेपर के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने रविवार को सेना, नौसेना और संयुक्त रसद सहायता बलों से भर्ती किए गए 2,000 से अधिक चिकित्सा कर्मियों को शंघाई भेजा है। कुछ प्रांतों जैसे कि जिआंगसु, झेजियांग और बीजिंग जहां पर मरीजों की संख्या ज्यादा है वहां पर हेल्थवर्कर्स को ज्यादा संख्या में भेजा गया है।

चीने में कोरोना का कोहराम, बुलानी पड़ी सेना

मालूम हो कि वुहान में कोविड-19 प्रकोप से निपटने के बाद से यह चीन की ओर से किया गया सबसे बड़ा हेल्थ एक्शन है। वुहान में ही सबसे पहले कोरोना वायरस डिटेक्ट किया गया था। गौरतलब है कि शंघाई में वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए Lockdown लगाया गया है।

कोरोना: 715 दिनों के बाद भारत में एक हजार से कम 913 केस किए गए दर्ज, बीते 24 घंटों में सिर्फ 13 मौतेंकोरोना: 715 दिनों के बाद भारत में एक हजार से कम 913 केस किए गए दर्ज, बीते 24 घंटों में सिर्फ 13 मौतें

चीने में कोरोना का कोहराम, बुलानी पड़ी सेना

स्वास्थ्य मंत्रालय की लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो चीन के सबसे बड़े शहर शंघाई में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 438 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 7,788 ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं मिले, जबकि रविवार के दिन उत्तर पूर्वी प्रांत जिलिन में कोरोना के कुल 4,455 नए मामले सामने आए थे।

शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई

बढ़ते मामलों के साथ ही शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। चीन के वित्तीय शहर शंघाई के अस्पतालों में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि यहां लोगों को एडमिट करने के लिए जगह नहीं बची है। फिलहाल लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है और सारे प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है।

https://hindi.oneindia.com/news/india/coronavirus-india-covid19-cases-drop-below-1000-after-715-days-adds-913-case-13-dead-673032.html
Comments
English summary
China sends military, doctors to Shanghai to test 26 million residents for Covid test. here is ful details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X