क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगानिस्तान में दुर्लभ पत्थरों की चोरी कर रहा है चीन, तालिबान ने शी जिनपिंग के 'आदमी' को पकड़ा

जानकारी के मुताबिक जिन चट्टानों की तस्करी हो रही थी उनमें 30 फीसदी तक लिथियम के तत्व होते हैं। ये चट्टान पाकिस्तान की सीमा के साथ सटे अफगान प्रांतों नूरिस्तान और कुनार से चोरी-छिपे निकाले गए थे।

Google Oneindia News

Chinese smuggling Lithium

Image: Concept

अफगानिस्तान में महंगे धातुओं की चोरी के आरोप में तालिबान ने 2 चीनी नागरिकों को पकड़ा है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने 1,000 मीट्रिक टन लिथियम युक्त चट्टानों की तस्करी के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों में से 2 चीनी नागरिक हैं। चीनी नागरिक अफगानी नागिरकों की मदद से इन कीमती चट्टानों को पाकिस्तान के रास्ते चीन ले जाने की कोशिश कर रहे थे।

लिथियम वाले पत्थरों की तस्करी

स्थानीय मीडिया रिपोर्टरली के अनुसार, ये गिरफ्तारी पूर्वी अफगानिस्तान के एक सीमावर्ती शहर जलालाबाद में हुई है। जानकारी के मुताबिक जिन चट्टानों की तस्करी हो रही थी उनमें 30 फीसदी तक लिथियम के तत्व होते हैं। ये चट्टान पाकिस्तान की सीमा के साथ सटे अफगान प्रांतों नूरिस्तान और कुनार से चोरी-छिपे निकाले गए थे। तालिबान के खुफिया अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया से बताया कि ये दोनों चीनी नागरिक अपने अफगान सहयोगियों के साथ इन कीमती कीमती पत्थरों को अवैध रूप से पाकिस्तान के रास्ते चीन ले जाने की योजना बना रहे थे।

तालिबान ने लगा रखा है प्रतिबंध

आपको बता दें कि अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिकी और नाटो सैनिकों के निकलने के बाद से तालिबान ने लिथियम के निष्कर्षण और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। अफग़ानिस्तान में कथित तौर पर 1 ट्रिलियन डॉलर मूल्य के दुर्लभ खनिज हैं। इनमें से लिथियम के विशाल भंडार भी शामिल हैं, लेकिन दशकों के युद्ध ने अफगान खनन के विकास को रोक दिया है। आपको बता दें कि लिथियम रिचार्जेबल बैटरी में एक प्रमुख घटक है और इसका उपयोग जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वच्छ प्रौद्योगिकियों में किया जाता है, जिससे इस धातु की वैश्विक मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। फिलहाल काबुल स्थित चीनी दूतावास ने अभी तक इस मसले पर कुछ नहीं कहा है।

आपको बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रही तालिबानी सरकार ने एक चीनी कंपनी के साथ मिलकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय करार किया है। तालिबान ने अमु दरिया बेसिन से तेल निकालने के लिए एक चीनी कंपनी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। ये चीनी कंपनी पहले साल तेल और गैस ब्लॉकों का पता लगाने के लिए करीब 150 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी। इसके बाद अगले 3 सालों के लिए कंपनी 540 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

धर्मगुरू जो खुद को बताता था गौतम बुद्ध का अवतार, एक ही इशारे पर 918 लोगों ने ले ली थी अपनी जानधर्मगुरू जो खुद को बताता था गौतम बुद्ध का अवतार, एक ही इशारे पर 918 लोगों ने ले ली थी अपनी जान

Recommended Video

Pakistan पर कब्जे का Taliban ने किया ऐलान, PAK Army Chief Asim Munir का उड़ा मजाक | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Chinese nationals arrested for smuggling Lithium stone in Afghanistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X