क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: चीन की फर्स्‍ट लेडी और पुतिन के बीच जब कुछ-कुछ हुआ

Google Oneindia News

बीजिंग। सोमवार को चीन की राजधानी बीजिंग में राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने जो नजारा पेश किया, उससे अच्‍छे-अच्‍छे रोमांटिक हीरो भी मात खा जाएंगे। आपने अक्‍सर फिल्‍मों में देखा होगा कि कैसे हिरोईन को ठंड लगती है तो हीरो उसे अपना जैकेट निकाल कर दे देता है, लेकिन पुतिन ने तो फिल्‍म के इस सीन को हकीकत में ही बदल डाला।

Putin-moments-with-chinese-first-lady

22वें एपेक शिखर सम्‍मेलन के दौरान पुतिन ने किसी हिंदी फिल्‍मी हीरो के अंदाज में चीन की फर्स्‍ट लेडी को ठंड से बचाया लेकिन अब उनके इस अंदाज पर चीन खफा हो गया है।

पुतिन ने दिया अपना जैकेट भी

बीजिंग में आयोजित हो रहे इस शिखर सम्‍मेलन के दौरान पुतिन ने पहले चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की पत्‍नी पेंग लियुआन को अपना शॉल ओढ़ाया और फिर कुछ ही देर बाद अपनी जैकेट पहना दी।

पुतिन और पेंग लियुआन के ये पल चीन की आंखों में खटक गए और इन्‍हें एडिट कर डाला गया। जिस समय पूरा वाकया हो रहा था अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भी वहीं पर मौजूद थे और वह एकटक इस पूरे वाकये को देख रहे थे।

एशिया पैसेफिक समिट में सोमवार को सर्द रात को आतिशबाजी के शो का लुत्फ लेने विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष एकत्र हुए थे। सम्मेलन की मेजबानी कर रहे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ उनकी पत्‍नी पेंग लियुआन भी मौजूद थीं।

देखते रह गए ओबामा

ओबामा और जिनपिंग बातचीत में मशगूल थे और लियुआन सर्दी से कांप रही थीं। तभी सर्द मौसम को देखते हुए पुतिन ने पेंग को अपनी शॉल ओढ़ा दी। यह कार्यक्रम चीन के नेशनल टीवी पर प्रसारित हो रहा था। इंटरनेट पर इसके वायरल होने से चीनी अधिकारियों ने इन तस्वीरों को सेंसर कर दिया।

इंटरनेट से अधिकतर फुटेज और तस्वीरें हटा ली गईं। गौरतलब है कि पेंग लियुआन चीन की मशहूर सिंगर हैं।

Comments
English summary
China sensors Russian President Vladimir Putin's moment with Chinese first lady in Beijing China.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X