ऑस्ट्रेलियन सांसद बोले- कोरोना से दुनिया को हुए नुकसान का मुआवजा दे चीन, उसने लैब में बनाया ये वायरस
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के एक सांसद जॉर्ज क्रिस्टेंसन ने कहा है कि कोरोना वायरस से दुनिया को जो नुकसान हो रहा है, उसके लिए चीन सबको मुआवजा दे। नेशनल पार्टी के जॉर्ज क्रिस्टेंसन का कहना है कि चीन ने वुहान में एक लैब के अंदर ये वायरस बनाया। जिसने सारी दुनिया में तबाही मचाई हुई है और करीब 39 हजार लोगों की जान ले चुका है।

लैब में बनाया है वायरस
नॉर्थ क्वींसलैंड की डॉसन सीट से सांसद का कहना है कि अगर जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी कि ये सब चीन ने लैब में बनाकर तैयार किया है। एक रेडियो कार्यक्रम में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जानबूझकर या लापरवाही जैसे भी लेकिन चीन ने ये गलत काम तो किया ही है। बता दें कि फरवरी में साउथ चाइना यूनिवर्सिटी ने एक थ्योरी देते हुए कहा था कि वुहान में एक लैब में ये वायरस बना है। जो हुनान में सीफूड मार्केट के पास है। इसी को ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने दोहरा दिया है।

दुनिया में हो चुकीं 38 हजार से ज्यादा मौत
दुनिया में इस वायरस से पीड़ितों की संख्या आठ लाख पर पहुंच चुकी है। 38,720 लोग दुनिया में इस वायरस से जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में इससे मरने वालों की संख्या 3173 हो चुकी है। चीन में इससे मरने वालों की कुल संख्या 3,305 है। इटली में 11,591 लोगों की मौत हुई है। स्पेन में 8190, इरान में 2900 और फ्रांस में 3014 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है।
आप विधायक का दावा- 23 मार्च को मैंने खुद दी DCP को निजामुद्दीन मरकज में 1000 लोगों के होने की सूचना

भारत में भी फैल रहा कोरोना
भारत में कोरोना वायरस महामारी की चपेट में अब तक 1251 लोग आ चुके हैं। इनमें 1117 एक्टिव केस हैं, जबकि 32 लोगों की जान जा चुकी है। 102 लोग डिस्चार्ज भी हो गए हैं। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल और महाराष्ट्र हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए देश में 25 मार्च से 21 दिनों तक लॉकडाउन लगाया गया है। आज लॉकडाउन का सातवां दिन है।