क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जन्म के 20 साल बाद लड़की ने अपनी मां की डिलीवरी करने वाले डॉक्टर पर ठोका केस, अब मांग रही हर्जाना

Google Oneindia News

लंदन, 26 नवंबर। जरा सोचिए, आप एक डॉक्टर हैं और किसी महिला की डिलीवरी कराते हैं। ऐसे में उस महिला से जन्मा बच्चा 20 साल बाद आप पर ही मुकदमा ठोक दे तो कैसा लगेगा? हालांकि ऐसा होने की संभावना बहुत कम है लेकिन ब्रिटेन से ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 20 वर्षीय दिव्यांग लड़की ने अपनी मां के डॉक्टर पर मुकदमा कर कहा है कि उन्हें उसका जन्म नहीं होने देना चाहिए था। लड़की का कहना है कि डॉक्टर चाहते तो उसे इस दुनिया में आने से रोक सकते थे।

डिलीवरी करने वाले डॉक्टर पर ही मुकदमा

डिलीवरी करने वाले डॉक्टर पर ही मुकदमा

सोशल मीडिया पर यह मामला अब तेजी से वायरल हो रहा है, लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर लड़की ने ऐसा क्यों किया और इसमें उस डॉक्टर की क्या गलती हैं। दरअसल, साल 2001 में ब्रिटिश युवती एवी टूम्ब्स का जन्म लिपोमाइलोमेनिंगोसेले (एलएमएम) के साथ हुआ। यह एक तरह की विकलांगता है जिसे स्पाइना बिफिडा के नाम से भी जाना जाता है। अब एवी टूम्ब्स की उम्र 20 वर्ष हो गई हैं और उन्होंने पूर्व डॉक्टर पर मुकदमा करते हुए मोटा हर्जाना मांगा है।

दवा के संबंध में नहीं दी सही सलाह

दवा के संबंध में नहीं दी सही सलाह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक साल 2001 में एवी टूम्ब्स जब अपनी मां की गर्भ में थी तो डॉक्टर फिलिप मिशेल उनका चेकअप कर रही थीं। मिशेल ही एवी को इस दुनिया में लेकर आई थीं। अब एवी ने बड़ी होने के बाद मिशेल पर मां को दवा के संबंध में सही सलाह देने में विफल रहने के लिए मुकदमा दायर किया है। एवी का दावा है कि डॉक्टर के सही सलाह नहीं देने की वजह से वह विकलांग पैदा हुई।

क्या है स्पाइना बिफिडा?

क्या है स्पाइना बिफिडा?

स्पाइना बिफिडा दुर्लभ कंडिशन है जिसमें बच्चे की रीढ़ और रीढ़ की हड्डी गर्भ में विकसित नहीं होती जिससे स्थाई विकलांगता हो जाती है। एवी टूम्ब्स के मुताबिक डॉक्टर मिशेल ने उसकी मां को गर्भावस्था के दौरान फोलिक एसिड की खुराक लेने की सलाह दी होती तो वह आज सामान्य लोगों की तरह होती। उसकी इस हालत की वजह डॉक्टर है। ब्रिटेन के लिंकनशायर में रहने वाली एवी ने डॉक्टर मिशेल से अब हर्जाने के तौर पर लाखों पाउंड मांगे हैं।

एवी की मां ने क्या कहा?

एवी की मां ने क्या कहा?

एवी की मां कैरोलिन अब 50 वर्ष की हो चुकी हैं, उन्होंने 30 वर्ष की उम्र में डॉक्टर मिशेल से अपनी डिलीवरी कराई थी। उस दौरान डॉ मिशेल ने एवी की मां को फोलिक एसिड लेने की सलाह दी, लेकिन स्पाइना बिफिडा की रोकथाम में इसके महत्व के बारे में नहीं बताया। कैरोलिन ने कहा कि डॉक्टर ने उनसे कहा कि अगर वह अच्छी डाइट ले रही है, तो उसे फोलिक एसिड नहीं लेना पड़ेगा। हालांकि डॉक्टर मिशेल ने इस मामले में अपनी किसी भी जिम्मेदारी से इनकार किया है।

डॉक्टर की सलाह पर गर्भ धारण किया

डॉक्टर की सलाह पर गर्भ धारण किया

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान उन्होंने एवी की मां कैरोलिन टॉम्ब्स 'सही सलाह' दी थी। एवी टॉम्ब्स के वकील का कहना है कि अगर कैरोलिन ने गर्भवती होने का फैसला टाल दिया होता उनका एक सामान्य, स्वस्थ बच्चा होता, लेकिन डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने गर्भ धारण किया। इस वजह से एवी का विकास भी दिक्कतों से भरा रहा, जैसे-जैसे वह बड़ी होती जाएगी उसे व्हीलचेयर का अधिक से अधिक उपयोग करना होगा।

डॉक्टर के वकील ने दी ये दलील

डॉक्टर के वकील ने दी ये दलील

हालांकि, मिशेल के वकील ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि एवी के माता-पिता को फोलिक एसिड की खुराक न लेने से संबंधित 'उचित सलाह' दी गई थी। आपको बता दें कि एवी अब सफल शो जम्पर है और उन्हें 'इंस्पिरेशन यंग पर्सन अवार्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है। वह नॉटिंघम विश्वविद्यालय में काम करती है और बच्चों को अदृश्य बीमारियों के बारे में जागरुख करती हैं। एवी की अपनी वेबसाइट भी है।

यह भी पढ़ें: Fact Check: जापान ने टीकाकरण किया बंद, आइवरमेक्टिन दवा से रातोंरात खत्म किया कोरोना, जानें वायरल खबर का सच

Comments
English summary
Evie Toombes filed case against the doctor who delivered her mother sought damages
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X