Indore में T20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला, दृष्टिबाधित खिलाड़ी दिखाएंगे दम

आगामी 10 दिसम्बर को इंदौर के भव्य खालसा स्टेडियम में अनूठा क्रिकेट मैच का मुकाबला सुबह 9 बजे से होने जा रहा है। खन-खन करती बॉल की आवाज पर भारत व ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपने जौहर दिखाएंगे। तीसरे टी-20 वर्ल्ड कप के तहत यह मुकाबला हो रहा है और दर्शकों का प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। आयोजन समिति के चेयरमेन व कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी तथा अध्यक्ष डॉ. अनिल भंडारी ने बताया कि वर्ल्ड कप का आगाज आज से हो गया है।
मुकाबले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है
भारत के ख्यात क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह इस आयोजन के ब्राण्ड एम्बेसेडर हैं, और संभवतः वह भी इंदौर में होने वाले इस मुकाबले में दृष्टिहीन खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए आएंगे। साथ ही क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इण्डिया के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी इन्दौर आ रहे हैं। इस मुकाबले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और इसे भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। 5 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक होने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश व नेपाल की टीमें दृष्टिहीनों के विश्व खिताब के लिए भिड़ेंगी। यह मुकाबले देश के 8 स्थानों पर खेले जाना है।
पूर्व में भी हो चुके हैं आयोजन
इसके पूर्व भी मध्यप्रदेश के ब्लाइंड एसोसिएशन द्वारा दृष्टिहीन खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए दूसरे वर्ल्ड कप का भारत एवं इंग्लैंड मैच एवं वेस्ट झोन स्पर्धा सहित अनेक आयोजन हो चुके हैं, और संस्था का प्रयास यही है कि इन खिलाड़ियों को उचित मंच मिल सके। 2017 के दूसरे वर्ल्ड कप को भारत ने जीता था एवं इस उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके सम्मान हेतु सभी टीम को अपने निवास पर आमंत्रित किया था। इस आयोजन में 8 से 10 हजार खेल प्रेमी, खिलाड़ी, आम जनता एवं विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़े- Ujjain : महाकाल मंदिर में मोबाइल प्रतिबंधित, जानिए और क्या कुछ हुए बदलाव