क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पतंजलि डेयरीज के प्रमुख की कोविड से मौत, कंपनी बोली-उन्हें एलोपैथी देखभाल मिली थी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 24: योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की डेयरी इकाई के प्रमुख सुनील बंसल का कोरोना वायरस से निधन हो गया। सुनील बंसल का निधन राजस्थान के जयपुर स्थित राजस्थान हॉस्पिटल में 19 मई को हुआ था। अब इस संबंध में कंपनी की ओर से बयान जारी किया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि उनके एलोपैथिक उपचार में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।

 Yoga guru Ramdevs Patanjalis dairy business head Sunil Bansal died of COVID 19

डेयरी विज्ञान के विशेषज्ञ बंसल जनवरी 2018 में पतंजलि के डेयरी व्यवसाय में शामिल हुए थे। जब कंपनी ने पैकेज्ड गाय के दूध और दही, छाछ और पनीर सहित अन्य दूध आधारित उत्पादों को बेचने की अपनी योजना की घोषणा की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा, कोविड-19 की वजह से जयपुर के राजस्थान हॉस्पिटल में 19 मई को उनकी मौत हो गयी। उनकी पत्नी राजस्थान सरकार में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी हैं। बंसल की मौत ऐसे समय में हुई है जब रामदेव ऐलोपैथिक दवाओं और कोविड-19 पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं।

पतंजलि ने कहा, पतंजलि की उनकी ऐलोपैथिक इलाज में कोई भूमिका नहीं थी, उनके इलाज का अधिकतर समन्वय उनकी पत्नी ने किया था। हालांकि हम उन्हें लेकर चिंतित थे और उनकी पत्नी से उनकी स्थिति की जानकारी ले रहे थे। रविवार को रामदेव को अपना वह बयान वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा था जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के लिए ऐलोपैथिक दवाएं लेने की वजह से लाखों लोगों की मौत हो गयी। उनके बयान का वीडियो क्लिप वायरल हो गया था। बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों और IMA को लिखा ओपन लेटर, पूछे ये 25 सवाल

बाबा रामदेव के ऐलोपैथिक दवाओं और कोरोना पर दिए गए बयान ने जमकर हंगामा मचा हुआ है। शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने योग गुरु बाबा रामदेव पर एलोपैथी इलाज के खिलाफ झूठ फैलाने का आरोप लगाया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को चिट्‌ठी लिखकर बाबा रामदेव से बयान वापस लेने के लिए कहा था।

English summary
Yoga guru Ramdev's Patanjali's dairy business head Sunil Bansal died of COVID 19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X