क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाबा रामदेव ने फार्मा कंपनियों और IMA को लिखा ओपन लेटर, पूछे ये 25 सवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 24: कोविड के इलाज में एलोपैथी दवाओं पर विवादित बयान के बाद विवादों में घिरे योग गुरु रामदेव ने सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और फार्मा कंपनियों को खुला पत्र जारी किया है। रामदेव ने अब इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) और फार्मा कंपनियों को खुला खत लिखकर 25 सवाल पूछे हैं। रामदेव का ये ओपन लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

yoga guru Ramdev writes open letter poses 25 questions to IMA

स्वामी रामदेव के आईएमए को पूछे गए 25 सवाल

  1. - एलोपैथी के पास हाईपरटेंशन (बीपी) व उसे कंलीकेशंस के लिए निर्दोष स्थायी समाधान क्या है।
  2. - एलोपैथी के पास टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज व उसके कंलीकेशंस के लिए स्थायी समाधान क्या है।
  3. - फार्मा इंडस्ट्री के पास थाॅयरायड, आर्थराइटिस, कोलाइटिस, अस्थमा का निर्दोष स्थायी समाधान क्या है।
  4. - एलोपैथी के पास फैटी लीवर सिरोसिस, हेपेटाइटिस की मेडिसिन क्या है। अब तो ऐलोपैथी दो सौ साल का हो गया, बताइए।
  5. - फार्मा इंडस्ट्री में हार्ट ब्लाकेज को रिवर्स करने का क्या उपाय है। बिना बाईपास, एंजियोप्लास्टि का स्थायी समाधान है।
  6. - फार्म इंडस्ट्री में इनलार्ज हार्ट और ईएफ कम होने पर बिना पेसमेकर लगाए कौन सा इलाज है।
  7. - कोलेस्ट्राल के रोगियों में कोलस्टॉल ट्राइग्लिसराइड्स कम करने और लीवर पर साइड इफेक्ट रहित क्या इलाज है।
  8. - फार्मा इंडस्ट्री के पास सिरदर्द, माइग्रेन का कोई स्थायी समाधान है।
  9. - फार्म इंडस्ट्री में आंखों का चश्मा उतारने और हीयरिंग ऐड हट जाए, इसका निर्दोष इलाज क्या है।
  10. - पायरिया से दांत हिलने बंद हो जाए और मसूड़े मजबूत हो जाएं, इसका इलाज बता दें।
  11. - किसी आदमी का रोज कम से कम आधा से एक किलो वजन कम जाए बिना सर्जरी के कोई ऐसी दवा है।
  12. - सोरायसिस, सोरायटिक अर्थरायटिस और सफेद दाग का कोई स्थायी समाधान बताएं।
  13. - माडर्न मेडिकल साइंस में एंक्लोजिंग स्पोंडिलोसिस का स्थायी समाधान क्या है।
  14. - एलपैथी के पास पार्किसन का स्थायी समाधान क्या है।
  15. - साइड इफेक्ट रहित कब्ज, गैस, एसीडिटी का फार्मा इंस्ट्री के स्थायी समाधान क्या है।
  16. - अनिद्रा, (इंसोमनिया) लोगों को नीद नहीं आती है, आपकी दवा चार से छह घंटे ही असर करती हैं। स्थायी समाधान दे दें।

Toolkit Case: दिल्‍ली पुलिस ने संबित पात्रा के ट्वीट मामले में Twitter को भेजा नोटिस, मांगा जवाबToolkit Case: दिल्‍ली पुलिस ने संबित पात्रा के ट्वीट मामले में Twitter को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

  1. - स्ट्रेस हार्मोंस कम करने के लिए और हैप्पी हार्मोंस बढ़ाने के लिए क्या दवा है।
  2. - इन्फर्टिलिटी में बिना कृत्रिम साधनों जो बहुत पेनफुल होती है, ऐसी दवाएं बताएं जिससे समाधान हो जाए।
  3. - फार्मा इंडस्ट्री में ऐजिंग प्रोसेस को रिवर्स करने वाली कोई निर्दोष दवा बताएं
  4. - एलोपैथी में बिना साइड इफेक्ट के हिमोग्लोबिन बढ़ाने का निर्दोष तरीका बताएं
  5. - आदमी बहुत हिंसक, क्रूर और हैवानियत कर रहा है। उसे इंसान बनाने वाली कोई दवाई बताएं।
  6. - आदमी के सारे ड्रग्स एडिशन छूट जाएं, ऐसी कोई दवा बताएं
  7. - एलोपैथी और आयुर्वेद के आपस में झगड़े खत्म करने की, फार्मा इंडस्ट्री के पास कोई दवा है तो बताएं
  8. - फार्मा इंडस्ट्री में कोरोना मरीज को बिना ऑक्सीजन सिंलिंडर ऑक्सीजन बढ़ाने की कोई उपाय बताएं।
  9. - एलोपैथी सर्वशक्तिमान एवं सर्वगुण संपन्न है तो एलोपैथी डॉक्टर तो बीमार होने ही नहीं चाहिए।
Comments
English summary
yoga guru Ramdev writes open letter poses 25 questions to IMA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X